कारोबार के आखिरी घंटे में पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर और दबाव बढ़ा और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 33,848 अंक पर बंद हुआ.
लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. वित्तीय घाटा बढ़ने और एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला. कारोबार के आखिरी घंटे में पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर और दबाव बढ़ा और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 33,848 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 13 अंक टूटकर 10,478 अंक पर बंद हुआ.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी बढ़ा. मिडकैप शेयरों में आरकॉम, 3एम इंडिया, नेशनल एल्युमीनियम, क्रॉम्पटन, ग्रुह फाइनेंस, जिंदल स्टील, अपोलो हॉस्पिटल औऱ कमिंस इंडिया 15-1.23 फीसदी तक चढ़े. वहीं, बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली. स्मॉलकैप शेयरों में जेपी इंफ्राटेक, एफसीएल, डेजिंग कॉर्प, यूनिटेक, मोनेत इस्पात, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर 17.36-7.08 फीसदी तक चढ़े.
RCom में लगातार तीसरे दिन तेजी
रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को शेयर 17.71 फीसदी उछलकर 33.83 रुपए के भाव पर पहुंच गया. बीते तीन दिनों में स्टॉक में 85 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में बीएसई पर स्टॉक 7.27 फीसदी की बढ़त के साथ 30.96 रुपए पर बंद हुआ.
ऑटो-आईटी में गिरावट
सेक्टरोल इंडेक्स में निफ्टी मेटल और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.78 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.24 फीसदी बढ़ा. वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.07 फीसदी की बढ़त देखी गई. इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स में 0.64 फीसदी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.03 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.10 फीसदी और निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.