Hyundai लॉन्च करेगी नई Santro, फीचर्स के साथ नाम भी बदलेगा!

Hyundai लॉन्च करेगी नई Santro, फीचर्स के साथ नाम भी बदलेगा!

Rate this post

अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी हुंदई मोटर्स नए साल में हैचबैक कार सेंट्रो का नया मॉडल बाजार में पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि देश में छोटी कारों के बढ़ते कारोबार के बीच हुंदई छोटी कारों पर फोकस कर रही है.

अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी हुंदई मोटर्स नए साल में हैचबैक कार सेंट्रो का नया मॉडल बाजार में पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि देश में छोटी कारों के बढ़ते कारोबार के बीच हुंदई छोटी कारों पर फोकस कर रही है. नई लॉन्चिंग के साथ हुंदई की इस छोटी कार को AH2 नाम से जाना जा रहा है लेकिन इंडियन मार्केट में लॉन्चिंग के बाद इसका नाम सेंट्रो ही किया जा सकता है. पिछले दिनों इस कार को टेस्टिंग के दौरान दिल्ली की सड़कों पर देखा गया. यह दूसरा मौका है जब इस कार को सड़क पर स्पॉट किया गया. जब कार को स्पॉट किया गया तो यह पूरी तरह से कवर्ड थी.

हुंदई की इस कार के बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसलिए अभी इस बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है कि इसमें क्या फीचर्स होंगे. कार के पिछले हिस्से की तस्वीर से पता लग रहा है कि इसका प्रोडक्शन लास्ट स्टेज में है. इसे सेंट्रो का टॉप मॉडल माना जा रहा है. इसे भारत में 2018 के मध्य तक लाया जा सकता है.

कार में रियर विंडशील्ड वायपर के साथ ही ब्लॉक हेडलैंप और हाई माउंटेड टेललैंप्स दिए गए हैं. कार के स्पेशिफिकेशन पर बात करें तो इसमें 1.1 लीटर iRDE इंजन होने की उम्मीद है. जिसकी 62 hp की क्षमता होगी. कुछ कार निर्माताओं को यह भी उम्मीद है कि इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन हो सकता है. कार का इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा.

एंट्री लेवल कारों में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की बढ़ती डिमांड के बीच हुंदई की इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिसस्टम (AMT) दिया जा सकता है. कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि कंपनी फरवरी 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान इस कार से पर्दा उठा सकती है और मई 2018 में इसे बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. कवर्ड कार पहली नजर में यह i10 का अपडेटिड वर्जन लग रही है.

हुंदई सेंट्रो को 16 साल पहले बाजार में पेश किया गया था. सेंट्रो के दम पर हुंदई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है. इसका मुकाबला मारुति की सिलेरियो से माना जा रहा है. पिछले दिनों मारुति ने भी सिलेरियो के नए वर्जन को लॉन्च किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *