खुलने के बाद ऊपरी स्तरों से फिसले सेंसेक्स-निफ्टी, दायरे में कारोबार

खुलने के बाद ऊपरी स्तरों से फिसले सेंसेक्स-निफ्टी, दायरे में कारोबार

Rate this post

फिलहाल, सेंसेक्स 7 अंक की बढ़त के साथ 33,919 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9 अंक बढ़कर 10,500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.

घरेलू बाजारों ने गुरुवार को अच्छी शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी फिर से 10500 के ऊपर निकल गया, जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों की मजबूती देखी गई. लेकिन, खुलने के थोड़ी देर बाद ही बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गए. फिलहाल शेयर बाजार में दायरे में कारोबार हो रहा है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंक की बढ़त के साथ 33,919 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9 अंक बढ़कर 10,500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.

छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है. एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,500 के करीब नजर आ रहा है. ऑटो और आईटी शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है.

दिग्गजों के दम पर मजबूत शुरुआत
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, वेदांता, टाटा स्टील, अरविंदो फार्मा, एचयूएल, बीएचईएल, सन फार्मा और एसबीआई 3.6-0.4 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, हीरो मोटो, यस बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो 1-0.5 फीसदी तक गिरे हैं. मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, 3एम इंडिया, नाल्को, सेल और आदित्य बिड़ला फैशन 13.5-1.5 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में बजाज फिनसर्व, वॉकहार्ट, क्रिसिल, टोरेंट फार्मा और एलआईसी हाउसिंग 0.9-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं. स्मॉलकैप शेयरों में जेपी इंफ्रा, फिनोटेक्स केम, मोनेट इस्पात, हिंद कॉपर और पायोनियर डिस्टिलिरीज 12.5-6.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शक्ति शुगर्स, सीएमआई, मैक्नली भारत, बॉम्बे डाईंग और केन फिन होम्स 3.3-2.7 फीसदी तक टूटे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *