Bitcoin धड़ाम, निवेशकों को भारी नुकसान, कीमतों में लाखों की गिरावट

Bitcoin धड़ाम, निवेशकों को भारी नुकसान, कीमतों में लाखों की गिरावट

Rate this post

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (bitcoin) ने जितनी तेजी से नया रिकॉर्ड बनाया, उतनी ही तेजी से अब यह डिजीटल मुद्रा नीचे से आ रही है. बिटकॉइन में निवेश कर चुके लोगों के लिए बुरी खबर है.

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (bitcoin) ने जितनी तेजी से नया रिकॉर्ड बनाया, उतनी ही तेजी से अब यह डिजीटल मुद्रा नीचे से आ रही है. बिटकॉइन में निवेश कर चुके लोगों के लिए बुरी खबर है. एक हफ्ते के दौरान ही बिटकॉइन के कीमतों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को ही बिटकॉइन की कीमतों में 15 फीसदी तक की गिरावट आई. भाव गिरने से पहले हांगकांग में बिटकॉइन का रेट 13649.72 डॉलर था. लेकिन अब गिरावट के बाद यह 13048 डॉलर प्रति बिटक्वाइन तक रह गया है.

आपको याद होगा कि पिछले कुछ समय में बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. करीब एक साल में ही बिटकॉइन ने 1300 फीसदी तक की उछाल दर्ज की है. हाल ही में इसमें जिस तरह की गिरावट देखने को मिली, वह इसके निवेशकों के लिए शुभ संकेत नहीं है. इस बीच बिटकॉइन को लेकर शुरू हुई चर्चाओं को लेकर जापान बैंक के गवर्नर ने हाल ही में कहा था कि बिटकॉइन एक आम मुद्रा की तरह नहीं काम कर रही. इस पर आशंकाओं के बादल छाए हुए हैं. फिलहाल बिटकॉइन के रेट 14635 यूएस डॉलर पर बने हुए हैं.

कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने देश के प्रमुख बिटकॉइन एक्सचेंज में छापेमारी की थी. आयकर विभाग की तरफ से कथित रूप से कर चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई थी. विभाग की बेंगलुरु की जांच इकाई की अगुवाई में विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरुग्राम सहित 9 एक्सचेंज परिसरों में सर्वे का काम किया. यह कार्रवाई आयकर विभाग की धारा 133ए के तहत की गई. इस धारा के तहत कार्रवाई का मकसद निवेशकों और व्यापारियों की पहचान के लिए प्रमाण जुटाना, उनके द्वारा किए गए सौदे, दूसरे पक्षों की पहचान, इस्तेमाल किए गए बैंक खातों आदि का पता लगाना होता है.

हाल ही में अंग्रेजी के एक अखबार ने बिटकॉइन के माध्यम से बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के अरबों रुपए कमाने का दावा किया था. अखबार के अनुसार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मई 2015 में 1.60 करोड़ रुपए का निवेश किया था. जिसकी कीमत अब 114 करोड़ रुपए हो चुकी है. अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर पर्सनल इनवेस्टमेंट के तहत सिंगापुर की फर्म मेरिडियन टेक पीटीई में 1.6 करोड़ रुपए का निवेश किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *