20 साल तक 7 फीसद की औसत वृद्धि भारत के लिए चमत्कार होगी: बिल गेट्स

20 साल तक 7 फीसद की औसत वृद्धि भारत के लिए चमत्कार होगी: बिल गेट्स

Rate this post

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने उम्मीद जताई कि भारत का कर-जीडीपी अनुपात बढ़ेगा.

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार (16 नवंबर) को कहा कि अगर भारत अगले 20 साल तक सात प्रतिशत की औसत वृद्धि दर, समानता के आधार पर अर्जित कर लेता है तो यह देश के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि होगी. गेट्स ने कहा कि माल व सेवा कर जीएसटी का कार्यान्वयन सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम था. यहां एक कार्यक्रम में गेट्स ने कहा, ‘अगर अगले 20 साल तक भारत सात प्रतिशत की औसत वृद्धि दर हासिल कर लेता है और यह समान आधार पर हासिल करता है तो यह देश व दुनिया के लिए चमत्कार होगा.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत का कर-जीडीपी अनुपात बढ़ेगा.

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की तथा भारत में विभिन्न कल्याणकारी पहलों पर उनके साथ चर्चा की. यह बैठक इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि एक भारतीय एनजीओ पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आफ इंडिया (पीएचएफआई) का पंजीयन अप्रैल में गृह मंत्रालय ने रद्द कर दिया था. यह एनजीओ जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करता है और गेट्स फाउंडेशन इसे धन देने वाले संस्थानों में से एक है. आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्री ने बिल व मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयर गेट्स से मुलाकात की.

इसके अनुसार मंत्री ने भारत में इस फाउंडेशन द्वारा हाथ में लिये गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यों की सराहना की. सिंह ने गेट्स से आग्रह किया कि वे भारत में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शुरू करें और सुझाव दिया कि संगठन को गांवों के विकास पर ध्यान देना चाहिए. इसके अनुसार गेट्स ने गृहमंत्री को आश्वासन दिया कि फाउंडेशन भारत को रचनात्मक सहायता देगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *