मूडीज के रैंकिंग सुधारने से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक मजबूत

मूडीज के रैंकिंग सुधारने से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक मजबूत

Rate this post

क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज की तरफ से भारत की रेटिंग सुधारे जाने का असर शुक्रवार को शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया.

क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज की तरफ से भारत की रेटिंग सुधारे जाने का असर शुक्रवार को शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया. देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे 346.46 अंकों की मजबूती के साथ 33,453.28 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 112.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,327.10 पर कारोबार करते देखे गए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है. इसके कुछ देर बाद ही निफ्टी 10330 के पार निकल गया है, जबकि सेंसेक्स 400 अंकों तक मजबूत हुआ.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 281.65 अंकों की मजबूती के साथ 33,388.47 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 109.8 अंकों की बढ़त के साथ 10,324.55 पर खुला. आईटी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर में अच्छी लिवाली देखने को मिल रही है. एसबीआई, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, ओएनजीसी, आईटीसी, मारुति और एचडीएफसी बैंक में तेजी से बाजार में मजबती देखने को मिल रही है.

दूसरी तरफ आईटी शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. भारत की मूडीज रेटिंग में सुधार के बाद रुपया 69 पैसे के सुधार के साथ एक डॉलर के मुकाबले 64.63 की मजबूत स्थिति में पहुंचा. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,106.82 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,214.75 अंक पर बंद हुआ था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *