बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, निफ्टी 10,000 अंक के ऊपर बंद

बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, निफ्टी 10,000 अंक के ऊपर बंद

Rate this post

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 78 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 31,924.41 अंक पर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 78 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 31,924.41 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा दिन है तब जब बाजार में तेजी आई. औषधि, तेल एवं गैस और बैंक शेयरों में तेजी रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.20 अंक या 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,016.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,034 से 10,002.30 अंक के दायरे में रहा. 21 सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी 10,000 अंक के ऊपर पहुंचा है. कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच दूसरी तिमाही कंपनियों के वित्तीय नतीजे से पहले घरेलू वित्तीय संस्थानों की लिवाली तथा खुदरा निवेशकों का निवेश बढ़ने से बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 31,910.82 अंक पर खुला और अंत में 77.52 अंक या 0.24 प्रतिशत लाभ के साथ 31,924.41 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 31,994.77 से 31,896.90 अंक के दायरे में रहा. 21 सितंबर के बाद यह सेंसेक्स का उच्च स्तर है. उस समय यह 32,370.04 अंक पर बंद हुआ था.

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 101.55 अंकों की तेजी के साथ 15,935.68 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 159.47 अंकों की तेजी के साथ 16,892.50 पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 254.86 अंक मजबूत हुआ.

तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता सेवाएं (0.98 फीसदी), ऊर्जा (0.86 फीसदी), बिजली (0.85 फीसदी), दूरसंचार (0.83 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.71 फीसदी) रहे. गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (0.97 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.24 फीसदी) शामिल रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *