SBI ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, हर देशवासी के आएगा काम, जरूर पढ़ें

SBI ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, हर देशवासी के आएगा काम, जरूर पढ़ें

Rate this post

एसबीआई की नई ऐप ले उबर, ओला की बुकिंग कर सकते है. साथ ही, जबॉन्ग, मैक्स फैशन, मिंत्रा पर शॉपिंग भी कर सकते हैं.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई ऐप YONO- योनो (यू ओनली नीड वन) लॉन्च की है. इस ऐप के जरिए रोजमर्रा की जिंदगी के लिए 60 जरूरी सर्विस एक ही जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे. इसका मतलब साफ है कि अब आप एसबीआई की नई ऐप ले उबर, ओला की बुकिंग कर सकते है. साथ ही, जबॉन्ग, मैक्स फैशन, मिंत्रा पर शॉपिंग भी कर सकते हैं.

14 अलग कैटेगरी की सर्विस
14 अलग-अलग कैटेगरी में आपके लिए किताबें, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना-पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी. इसके लिए बैंक ने 60 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है. जिसमें अमेजॉन, उबर, मिंत्रा, शॉपर स्टॉप, थॉमस कुक, यात्रा इत्यादि कंपनियां शामिल हैं. आईओएस और एंड्रॉएड यूजर्स इस ऐप योनो को डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐप पर मिलेंगी 60 सर्विसेज
एसबीआई की नई ऐप योनो पर फैशन, कैब एंड कार रेंटल, ऑटोमोबाइल, डील्स, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, होम एंड फर्निशिंग, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं एक ही ऐप पर मिलेंगी.

एसबीआई के चेयरमैन का बयान
रजनीश कुमार का कहना है कि डिजिटिल इंडिया की मुहीम में SBI की नई ऐप बड़ा कदम है. नई योनो एप के जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर एक यूजर आईडी के जरिए अपनी जरूरतों की सभी सर्विसेज का फायदा उठा पाएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *