SBI में नौकरी पाने का सबसे बेहतरीन मौका, इन 121 पदों पर निकली भर्ती

SBI में नौकरी पाने का सबसे बेहतरीन मौका, इन 121 पदों पर निकली भर्ती

Rate this post

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में नौकरी करने का मन बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. स्टेट बैंक ने मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में नौकरी करने का मन बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. स्टेट बैंक ने मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए बैंक ने 121 पदों पर नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मंगाए हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन की अंतिम तारीख जैसी जरूरी जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

पद
मैनेजर और चीफ मैनेजर (अलग-अलग विभाग)

योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा/एमबीए या इसके बराबर 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएश की डिग्री होनी चाहिए. अनुभव को तरजीह भी दी जाएगी.

आयु सीमा
मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच है. वहीं, चीफ मैनेजर के पदों के लिए आयु 25 से 38 वर्ष है. सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क अदा करना होगा. बाकी सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है. चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कब है अंतिम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 फरवरी है. वहीं, आवेदन को पहुंचाने की आखिरी तारीख 12 फरवरी तय की गई है.

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार sbi.co.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवदेन करते समय उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *