Good News: अगर इन बैंकों में है आपका खाता तो घर बैठे मिलेंगी ये 10 सेवाएं

Good News: अगर इन बैंकों में है आपका खाता तो घर बैठे मिलेंगी ये 10 सेवाएं

Rate this post

बैंकिंग रिफॉर्म के लिए बुलाई गई बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और बैंकिंग सचिव राजीव कुमार ने बैंकों को हिदायत दी कि वो अपनी माली हालत को सुधारें.

सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है. बैंकिंग रिफॉर्म्स में सरकारी बैंकों में पूंजी डाली जाएगी. यह पूंजी उनके स्ट्रेस को कम करने के लिए होगी, लेकिन इसका फायदा आम पब्लिक को भी मिलेगा. दरअसल, जिन सरकारी बैंकों को पैसा दिया जा रहा है, अगर उसमें आपका खाता है तो जल्द कुछ सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी. इसके अलावा भी कई सुविधाएं मिलेंगी. सरकार ने इसका एलान भी बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद ऐलान किया.

बैंकों को मिली हिदायत
बैंकिंग रिफॉर्म के लिए बुलाई गई बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और बैंकिंग सचिव राजीव कुमार ने बैंकों को हिदायत दी कि वो अपनी माली हालत को सुधारें. साथ ही उन्हें बैंक की सेवाओं को भी सुधारने की हिदायत दी गई. बैंकिंग सचिव राजीव कुमार ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. हालांकि, इनमें से कुछ सेवाएं ही बैंक अभी देता है. लेकिन, सरकार ने साफ किया कि बैंकों को जल्द ही दूसरी सेवाएं भी शुरू करनी होंगी.

घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं

1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
3. जनधन खाता
4. बेसिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट अकाउंट होल्डर्स को 2-2 लाख रुपए के बीमा दिए जाने के लिए अभियान चलाएंगे बैंक

वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास सौगात

1. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को घर पर ही बैंकिंग सेवा मिलेगी
2. हर लेनदेन के लिए सुविधा उनके घर पर ही मिलेगी

होम बैंकिंग की सुविधा जल्द

1. घर बैठे और मोबाइल के जरिए बैंक खाता खोल सकेंगे
2. नोमिनेशन डिटेल भर सकेंगे
3. लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे
4. सरकारी बैंको खुद देंगे ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन की सुविधा
10 दिन के भीतर मिलेगा रिफंड
डिजिटल ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी होती है, तो ग्राहकों को 10 दिन के भीतर रिफंड मिलेगा.

छोटे कारोबारियों को फायदा
छोटे कारोबारियों के लिए ऑनलाइन लोन एप्ल‍िकेशन का फायदा मिलेगा. उन्हें आसानी से लोन मिले इस पर सरकार का जोर है.

कम होंगे फॉर्म के पेज
बैंक खाता खोलने के लिए फॉर्म की संख्या घटाई जाएगी. अधिकतम दो पेज के फॉर्म भरे जाएंगे.

5 किमी के दायरे में बैंकिंग
हर गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री जनधन योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का दायरा बढ़ेगा.

आपका पैसा सुरक्ष‍ित
सरकार ने साफ किया है कि कोई बैंक नहीं डूबेगा, सरकार बैंकों के लिए खड़ी है. बैंकों में रखा आपका पैसा भी सुरक्ष‍ित है.

यहां मिलेगा मोबाइल एटीएम
बैंकों की पहुंच जिस जगह नहीं है या कम है वहां मोबाइल एटीएम की सुविधा मिलेगी. बैंक मोबाइल ऐप और वेबसाइट से भी फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बढ़ाने का काम करेंगे.

बैंकिंग आउटलेट्स में मिलेगी बेहतर सेवा
सभी बैंकों के आउटलेट्स पर जीआईएस (GIS) आधारित मैपिंग होगी. इससे बैंक आउटलेट्स की निगरानी हो सकेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *