PNB ग्राहकों के लिए बुरी खबर, आपको परेशान कर सकती है बैंक की यह प्लानिंग

PNB ग्राहकों के लिए बुरी खबर, आपको परेशान कर सकती है बैंक की यह प्लानिंग

Rate this post

यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो यह खबर आपके लिए है. यह खबर आपको परेशान कर सकती है. दरअसल पीएनबी अपनी देशभर में मौजूद शाखाओं को तर्कसंगत बनाने का काम तेजी से कर रही है. इसके तहत पीएनबी ने अपनी 300 शाखाओं को निगरानी में डाल दिया है.

यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो यह खबर आपके लिए है. यह खबर आपको परेशान कर सकती है. दरअसल पीएनबी अपनी देशभर में मौजूद शाखाओं को तर्कसंगत बनाने का काम तेजी से कर रही है. इसके तहत पीएनबी ने अपनी 300 शाखाओं को निगरानी में डाल दिया है. इन शाखाओं पर सख्ती करते हुए कहा गया है कि या तो वे अपनी स्थिति में सुधार करें अथवा बंदी या विलय के लिए तैयार रहें. यदि पीएनबी ने इस योजना को क्रियान्वित किया तो आपका जिस ब्रांच में खाता है वह बंद हो सकती है या फिर आपके घर से दूर हो सकती है.

इस बारे में पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने कहा, ‘शाखाओं को तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया चल रही है. हमने घाटे में चल रही सभी शाखाओं को नोटिस दिया है कि वे एक साल में अपनी स्थिति सुधारें. ऐसा नहीं होने पर हम विकल्पों मसलन इन शाखाओं को बंद करने या उनका विलय करने पर विचार करेंगे. हमारी 300 शाखाओं पर नजर है.’ हालांकि, मेहता ने स्पष्ट किया कि ये सभी शाखाएं घाटे वाली नहीं हैं. इनमें से कुछ मामूली मुनाफा कमा रही हैं.

मेहता ने कहा ‘हम इन योजनाओं पर काम कर रहे हैं. यदि ये शाखाएं अपनी स्थिति सुधार पाती हैं तो उनके लिए ठीक होगा अन्यथा उन्हें बंद किया जाएगा या उनका विलय किया जाएगा.’ देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की देशभर में 7,000 शाखाएं हैं. वित्त मंत्रालय द्वारा पिछले महीने आयोजित ‘पीएसबी मंथन’ में शाखाओं को तर्कसंगत बनाने के प्रस्ताव पर विचार हुआ था. जहां तक विदेशी शाखाओं का सवाल है, मेहता ने कहा कि बैंक ने आस्ट्रेलिया और चीन में अपने प्रतिनिधि कार्यालय बंद करने का फैसला किया है.

फिलहाल पीएनबी की 9 देशों में उपस्थिति है. बैक की हांगकांग में दो, दुबई में एक और ओबू-मुंबई में एक शाखा है. इसके अलावा बैंक की लंदन और भूटान में दो अनुषंगी इकाइयां हैं. कजाखस्तान में एक सहायक इकाई, नेपाल में एक संयुक्त उद्यम, सिडनी, शांगहाए, ढांका और दुबई-यूएई में चार प्रतिनिधि कार्यालय हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या बैंक का इरादा ब्रिटेन की अनुषंगी में अपनी हिस्सेदारी बिक्री का है, मेहता ने कहा कि बैंक पीएनबी इंटरनेशनल को मुनाफे वाले केंद्र में बदल में सफल रहा है. ‘हमारे पास इसके विनिवेश का विकल्प था, लेकिन फिलहाल इसका पुनरोद्धार हो रहा है. पहले हम इसको स्थिर करेंगे, उसके बाद विनिवेश पर विचार होगा. इससे हमें सही मूल्य मिल पाएगा.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *