विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल बैंक बनेगा पेटीएम! पढ़िए इससे जुड़े 6 फीचर्स

विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल बैंक बनेगा पेटीएम! पढ़िए इससे जुड़े 6 फीचर्स

Rate this post

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार शाम पेटीएम पेमेंट्स बैंक का औपचारिक उद्घाटन किया. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लंबे समय तक भारी मात्रा में नौकरियां पैदा करने की ओर काम करेगा.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक का औपचारिक उद्घाटन किया. इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व कार्यकारी निदेशक पी. विजय भास्कर, नेशनल पेमेंट्स कापोर्रेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अंतरिक सीईओ दिलीप आस्बे, पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा व पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के एमडी व सीईओ रेणु सत्ती मौजूद थे. शर्मा ने कहा कि भारत वित्तीय क्रांति के सिरे पर खड़ा है. यह लोकतंत्र और वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता देश में हजारों नौकरियों का निर्माण करेंगी और पेटीएम इस वित्तीय सेवाओं की क्रांति का हिस्सा बनकर काफी गौरवान्वित है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लंबे समय तक भारी मात्रा में नौकरियां पैदा करने की ओर काम करेगा. सत्ती ने कहा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक भारत का सबसे बड़ा मोबाइल प्रमुख, तकनीकी चालिक बैंक है. देश के हर कोने में पहुंचने की विशेषज्ञ से, हम सेवाओं से वंचित और न्यूनतम सेवाएं पानी वाली आबादी को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाने में सक्षम होंगे. हम आमजन को सबसे पारदर्शी, सुरक्षित और विश्वसनीय बैंकिंग प्रस्तुत करने की ओर समर्पित हैं.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ऑनलाइन लेन-देन पर शून्य शुल्क और शून्य न्यूनतम बैलेंस वाला भारत का पहला असली मोबाइल बैंक है. इस बैंक को देश में वित्तीय समावेश हासिल करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह आधा अरब भारतीयों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाने के पेटीएम के मिशन का हिस्सा है.

कंपनी ने केवाईसी (अपने ग्राहक को जाने) के संचालनों में 500 मिलियन का निवेश करने की योजना बनाई है. यह ग्राहकों के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरा करने और पेमेंट्स बैंक खाते के लिए उन्हें योग्य बनाने हेतु पूरे भारत में केवाईसी केंद्र स्थापित कर रही है. आगे पढ़िए पेटीमए बैंक से जुड़े फीचर्स जो आपके काम आएंगे.

पेपरलेस अकाउंट ओपनिंग
पेटीएम पेमेंट बैंक की पहली और प्रमुख खासियत यह है कि इसमें आप कुछ ही मिनटों में खाता खोल सकते हैं. यह सब आपके घर पर बैठकर भी मुमकिन है. एप से ही आप बैंक में खाता बना सकते हैं, आधार और अन्य संबंधित जानकारी ऑनलाइन दर्ज कर आप अपने डिजिटल बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जीरो बैलेंस
अभी आपको अकाउंट ओपन करने या मेनटेन करने के लिए किसी भी बैंक में एक निश्चित राशि जमा करनी होती है. लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक में यह अनिवार्यता नहीं है. इसमें आपको किसी भी न्यूनतम राशि के बिना बनाए रखने की अनुमति देता है.

फ्री ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
आप किसी बैंक की पेमेंट ट्रांसफर सुविधा का लाभ उठाते हैं तो आपको एक निश्चित भुगतान करना होता है. लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक से आप आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस या यूपीआई से डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. खाते से होने वाले सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

RuPay डेबिट कार्ड
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सभी खाताधारकों को RuPay डेबिट कार्ड दिया जाएगा. इसका इस्तेमाल किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड की तरह ही होगा. इस कार्ड को सभी एटीएम में नकद निकासी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Paytm ka ATM
देश में पेटीएम पेमेंट बैंक खुलने के बाद मार्च 2018 तक देश भर में 1 लाख एटीएम खोलने की योजना है. इन एटीएम से आप नकद निकासी कर सकेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *