रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब 56 हजार लोग ले सकेंगे तत्काल टिकट

रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब 56 हजार लोग ले सकेंगे तत्काल टिकट

Rate this post

रेलवे ने तत्काल टिकट के नियम में बड़ा बदलाव किया है. नए लागू किए गए आदेश को रेलवे की तरफ से जल्द लागू किया जाएगा.

रेलवे ने तत्काल टिकट के नियम में बड़ा बदलाव किया है. नए लागू किए गए आदेश को रेलवे की तरफ से जल्द लागू किया जाएगा. पिछले दिनों ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) और रेलवे बोर्ड के बीच हुई बातचीत में इस पर निर्णय लिया गया. इसके बाद अब रेलवे के 56 हजार कर्मचारी तत्काल टिकट ले सकेंगे. अभी तक यह सुविधा केवल आम नागरिकों के लिए ही थी. ऐसे फिलहाल जबलपुर जोन के लिए किया गया है.

इस बारे में रेलवे की तरफ से जल्द आदेश लागू कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि रेलवे कर्मचारी संगठनों की तरफ से रेलवे कर्मचारियों को भी तत्काल टिकट देने का प्रस्ताव रखा गया था. लंबी बहस के बाद इस प्रस्ताव को बोर्ड ने सहमति दे दी है. कर्मचारी संगठनों की तरफ से इसकी मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी. रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद जबलपुर जोन में करीब 56 हजार कर्मचारी इसका लाभ उठा सकेंगे.

फिलहाल यह सुविधा
अब तक रेलवे की तत्काल टिकट सेवा का लाभ केवल आम यात्री ही उठा सकते हैं. लेकिन अब बोर्ड के इस फैसले के बाद रेलवे कर्मचारी भी तत्काल टिकट का फायदा ले सकते हैं और आनन-फानन में कही जाने का प्रोग्राम बनने पर आराम से यात्रा कर सकते हैं.

ऐसे मिलेगा लाभ
तत्काल टिकट का लाभ उठाने के लिए रेलवे कर्मचारियों को पास लेकर सुबह आरक्षण वाली लाइन में लगना होगा. रेलवे कर्मचारी को पास पर तत्काल टिकट लेने पर उसी समय भुगतान करना होगा. इस निर्णय से भोपाल मंडल के भी 18 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *