बिटकॉइन के बाद आया लिटकॉइन, 7 दिन में मिला 200 % से ज्यादा रिटर्न

बिटकॉइन के बाद आया लिटकॉइन, 7 दिन में मिला 200 % से ज्यादा रिटर्न

Rate this post

बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. पिछले करीब एक महीने से यह क्रिप्टो करेंसी हर घंटे बाजार में नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. इस डिजीटल करेंसी ने अपने निवेशकों को एक महीने के दौरान ही बड़ा रिटर्न दिया है.

बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. पिछले करीब एक महीने से यह क्रिप्टो करेंसी हर घंटे बाजार में नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है.
इस डिजीटल करेंसी ने अपने निवेशकों को एक महीने के दौरान ही बड़ा रिटर्न दिया है. जिसके बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है. हालांकि बिटकॉइन के ऊंचे स्तर पर जाने के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी इसमें निवेश करने वाले लोगों को चेतावनी जारी की थी. दूसरी तरफ आयकर विभाग ने बुधवार को देश में प्रमुख बिटकॉइन एक्सचेंजों में छापेमारी की.

इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद बिटकॉइन निवेशकों में खलबली बच गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि कथित रूप से कर चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई. आयकर विभाग की बेंगलुरु की जांच इकाई की अगुवाई में विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरुग्राम सहित 9 एक्सचेंज परिसरों में सर्वे का काम किया. यह कार्रवाई आयकर विभाग की धारा 133ए के तहत की गई. इस बीच निवेशकों में एक और डिजीटल करेंसी लिटकॉइन (Litcoin) चर्चा का विषय बनी हुई है.

क्या है लिटकॉइन
दरअसल लिटकॉइन की शुरुआत अक्टूबर 2011 में चार्ली ली ने की थी. मीडिया रिपोटर्स में बताया जा रहा है चार्ली ली गूगल में भी काम कर चुके हैं. नवंबर 2013 में लिटकॉइन का बाजार पूंजीकरण 1 बिलियन डॉलर था, जो नवंबर 2017 में बढ़कर 4.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. इस समय एक लिटकॉइन की कीमत करीब 85 डॉलर रही. इसके बाद करीब एक महीने में लिटकॉइन की कीमत बढ़कर 300 डॉलर तक पहुंच गई. इस तरह इस क्रिप्टो करेंसी ने निवेशकों को करीब 250 फीसदी का रिटर्न मिला. इसके बाद निवेशकों का ध्यान बिटकॉइन के साथ ही लिटकॉइन पर टिक गया है.

लिटकॉइन से जुड़ी 5 अहम बातें

1.लिटकॉइन (Litcoin) गुरुवार को 300 डॉलर (करीब 20,000 रुपए) पर ट्रेड कर रहा था. वहीं बिटकॉइन इस समय करीब 16,300 अमेरिकी डॉलर पर ट्रेडिंग कर रहा है. हालांकि तीन दिन दिन पहले 12 दिसंबर को लिटकॉइन करीब 200 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं 7 दिसंबर को यह 100 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा था. इस तरह एक हफ्ते में लिटकाइन में 200 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
2. ऐसे निवेशक जो क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के इच्छुक हैं. वे लिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं. इसकी कीमत बिटकॉइन से काफी कम है. एक बिटकॉइन की कीमत में आप करीब 80 लिटकॉइन खरीद सकते हैं.
3. लिटकॉइन सैन फ्रांसिस्को आधारित डिजीटल करेंसी है. इसे भी आप बिटकॉइन की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. अन्य ट्रेडिंग भी बिटकॉइन में लिटकॉइन की ही तरह होती है.
4. उम्मीद की जा रही है कि शिकागो बेस्ड फ्यूचर एक्सचेंज सीबीओआई (CBOE) लिटकॉइन को जल्द ही लॉन्च करेगी.
5. लिटकॉइन में निवेश करने का इच्छुक हर व्यक्ति बिटकॉइन की ही तरह लिटकॉइन की स्मॉल यूनिट परचेज कर सकता है. लिटकॉइन के एक हजारवे हिस्से को एक लाइट कहा जाता है. यह एक लिटकॉइन का 0.001 पर्सेंट होगा. इसकी तरह लिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट को फोटोन नाम से जाना जाता है. जो कि एक लिटकॉइन का 0.00000001 पर्सेंट होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *