बेहतरीन फुलव्यू डिस्प्ले स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 20,000 रुपये से कम

बेहतरीन फुलव्यू डिस्प्ले स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 20,000 रुपये से कम

Rate this post

अगर आप नए साल में नया फोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो पतले बेज़ल वाले हैंडसेट आपका ध्यान ज़रूर खीचेंगे। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि इस किस्म के फोन दिखने में तो खूबसूरत होते ही हैं, साथ में आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन भी मिलती है। अगर आपको किसी एक फोन को लेकर फैसला करना है तो हम आपकी सेवा में हाज़िर हैं। आइए 20,000 रुपये से कम के बेस्ट फुलव्यू डिस्प्ले वाले फोन के बारे में जानें।

हॉनर 9आई
Honor 9i (रिव्यू) में 5.9 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले है। यह फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला है। इसमें किरिन 659 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, साथ में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। आपको फ्रंट और रियल पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलते हैं। इनकी मदद से आप अच्छी फोटोग्राफी की उम्मीद कर सकते हैं।

LG Q6/LG Q6 Plus
इस किस्म के डिस्प्ले को किफायती सेगमेंट में लाने का श्रेय एलजी को ही जाता है। एलजी Q6 (रिव्यू) में 5.5 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। आप चाहें तो एलजी क्यू6+ को भी खरीद सकते हैं। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। एलजी के इन फोन को खरीदने से पहले एक बात जान लें, इनमें कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।

Gionee M7 Power
एम7 पावर, जियोनी का पहला फुलव्यू डिस्प्ले हैंडसेट है। इसमें 6 इंच का एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन में 4 जीबी रैम है। जियोनी एम7 पावर की बैटरी 5000 एमएएच की है। बैटरी लाइफ के कारण यह फोन इस सूची के बाकी हैंडसेट से थोड़ा बेहतर नज़र आता है।

ओप्पो एफ5
ओप्पो एफ5 (रिव्यू) भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें 6 इंच का फुलएचडी+ ऱिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। ओप्पो एफ5 में मीडियाटेक 6763टी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। अगर आप और खर्चने को तैयार हैं तो आपके पास 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का भी विकल्प है। हमें ओप्पो एफ5 की परफॉर्मेंस अच्छी लगी थी। लेकिन इसका फेस अनलॉक फीचर दिखावा मात्र है।

Honor 7X
इस सूची में हॉनर का दूसरा हैंडसेट है, हॉनर 7एक्स (रिव्यू)। इसमें 5.93 इंच का फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में भी हॉनर 9आई की तरह हुवावे किरिन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। हॉनर 7X के दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज। सॉफ्टवेयर के लिहाज से इस सूची के सभी एंड्रॉयड नूगा पर आधारित कस्टम स्किन के साथ आते हैं।

आप इनमें से किस फोन को चुनेंगे। कमेंट सेक्शन के जरिए हमें बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *