Jio का ये प्लान है सबसे सस्ता, आपने अभी तक लिया या नहीं?

Jio का ये प्लान है सबसे सस्ता, आपने अभी तक लिया या नहीं?

Rate this post

199 रुपए में क्या कोई दूसरी कंपनी इतने फायदे देती है. क्या किसी प्लान में आपको इतना सबकुछ फ्री में मिलता है? इसलिए जियो का ये प्लान बाजार का सबसे सस्ता प्लान कहा जा रहा है.

रिलायंस जियो ने ‘हैप्पी न्यू ईयर 2018’ ऑफर के तहत दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. इनमें एक प्लान 199 रुपए और दूसरा प्लान 299 रुपए का है. लेकिन, जियो के ये ऑफर्स आपके लिए कितने फायदेमंद है? 199 रुपए में क्या कोई दूसरी कंपनी इतने फायदे देती है. क्या किसी प्लान में आपको इतना सबकुछ फ्री में मिलता है? इसलिए जियो का ये प्लान बाजार का सबसे सस्ता प्लान कहा जा रहा है.

199 रुपए में कितना कुछ?
जियो के 199 रुपए वाले प्लान में 1.2GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल वॉइस कॉलिंग है. साथ ही एसएमएस बेनिफिट भी जियो ग्राहकों को दिए जा रहे हैं.

299 रुपए में क्या मिलेगा?
299 रुपए के प्लान में जियो 56GB डाटा दे रहा है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस ऑफर में यूजर्स हर रोज 2GB डाटा यूज कर सकते हैं. अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा इस प्लान में भी है.

पूरे महीने 33.6 जीबी डाटा
जियो के 199 रुपए के प्लान में हर दिन ग्राहकों को 1.2 जीबी डाटा मिल रहा है. इसकी वैलेडिटी 28 दिन की होगी. इसका मतलब ग्राहकों को पूरे महीने में 33.6 जीबी डाटा मिलेगा. फ्री वॉयस कॉल के अलावा जियो के अन्य फायदे भी इस रिचार्ज पैक पर मिलेंगे.

2018 में जियो के ये प्लान भी
दो नए प्लान के अलावा जियो के पुराने प्लान में अब भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. कंपनी के 149 रुपए के प्लान में 28 दिन वैधता के अलावा 4 जीबी डाटा मिलता है. यह प्लान उन लोगों के लिए जो डाटा कम खर्च करते हैं. इसके अलावा 399, 459, 499 रुपए के प्लान भी जारी रहेंगे. इन सभी प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *