अगर आप सरकारी नौकरी में हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य हैं तो आप भी अपने रिटायरमेंट के लिए प्लान करते होंगे. रिटायरमेंट के लिए ही एक प्लान आपकी सैलरी से तैयार होता है.
अगर आप सरकारी नौकरी में हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य हैं तो आप भी अपने रिटायरमेंट के लिए प्लान करते होंगे. रिटायरमेंट के लिए ही एक प्लान आपकी सैलरी से तैयार होता है. पीएफ, जी हां आपकी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ अकाउंट में जाता होगा. आप चाहें तो पता कर सकते हैं कि जब आप 58 साल की उम्र में रिटायर होंगे तो आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा होगा. इसके आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों के लिए यह पैसा पर्याप्त होगा या नहीं. अगर आपको लगता है कि आप का पैसा आपकी रिटायरमेंट की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं होगा तो आप चाहे तो पीएफ फंड में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा भी सकते हैं.
सैलरी स्लिप से करें चेक
आपको हर माह सैलरी स्लिप मिलती होगी. आप अपनी सैलरी स्लिप में देख सकते हैं कि आपकी बेसिक सैलरी और डीए कितना है. हर कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस डीए का 12 फीसदी पीएफ अकाउंट में जाता है. इसके अलावा कंपनी भी बेसिक सैलरी प्लस डीए का 12 फीसदी कंट्रीब्यूट करती है.
10 हजार बेसिक सैलरी पर आपका पीएफ होगा 1.48 करोड़ रुपए
1. पीएफ मेंबर की उम्र: 25 साल
2. रिटायरमेंट की उम्र: 58 साल
3. बेसिक सैलरी: 10000 रुपए
4. इंटरेस्ट रेट: 8.65 %
5. सेलरी में सालाना इजाफा: 10 %
कुल फंड: 1.48 करोड़ रुपए
15, 000 बेसिक सैलरी पर कितना होगा आपका PF
1. पीएफ मेंबर की उम्र: 25 साल
2. रिटायरमेंट की उम्र: 58 साल
3. बेसिक सैलरी: 15000 रुपए
4. इंटरेस्ट रेट: 8.65 %
5. सेलरी में सालाना इजाफा: 10 %
6. कुल फंड: 2.32 करोड़ रुपए