खास बात यह है कि अमेजॉन इन आइटम्स की खरीद पर किसी तरह की डाउन पेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी. हालांकि, इसके लिए यूजर को सिर्फ 6 महीने का अधिकतम समय दिया जाएगा.
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन साल की आखिरी सबसे बड़ी सेल लेकर आई है. अमेजॉन EMI फीस्ट नाम दिया है. इस सेल में नो कोस्ट EMI पर स्मार्टफोन, टीवी और होम अप्लायंस के कई आइटम्स पर बंपर छूट मिल रही है. खास बात यह है कि अमेजॉन इन आइटम्स की खरीद पर किसी तरह की डाउन पेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी. हालांकि, इसके लिए यूजर को सिर्फ 6 महीने का अधिकतम समय दिया जाएगा. ऑफर की वैधता 2 जनवरी 2018 तक मान्य है.
ऐसे मिलेगी ऑफर की जानकारी
अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर जो प्रोडक्ट खरीदना है उसकी डिटेल्स देखी जा सकती है. जिस प्रोडक्ट पर नो कोस्ट EMI का ऑफर मिल रहा है उसके लिए आपको प्रोडक्ट के नीचे उसकी डिटेल मिलेंगी. प्रोडक्ट के नीचे No Cost Emi लिखा होना जरूरी है. तभी उस पर यह ऑफर लागू होगा.
EMI के सिर्फ दो ऑप्शन
प्रोडक्ट की डिटेलिंग के नीचे नो कॉस्ट EMI के सिर्फ दो ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 3 महीने और 6 महीने की EMI की डिटेल्स होंगी. प्रोडक्ट की कीमत के बराबर वाली EMI होंगी. अपने अनुसार इनमें से ऑप्शन को क्लिक किया जा सकता है. ऑप्शन चुनने के बाद इसकी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी होगी.
किस पर कितना ऑफर
अमेजॉन की इस सेल में ऑफर का सबसे ज्यादा फायदा मोबाइल, टीवी और होम अप्लायंस पर मिलेगा. इसमें 313 रुपए में फोन, 499 रुपए में टीवी, 470 रुपए में स्मॉल अप्लायंस और 470 रुपए में ही बड़े अप्लायंस खरीद सकते हैं.
कैशबैक ऑफर भी मिलेगा
अमेजॉन से इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 7000 रुपए की शॉपिंग करना होगी. इसमें सबसे आकर्षित करने वाली बात ये है कि अमेजॉन ने शॉपिंग पर 1500 रुपए का कैशबैक ऑफर किया है. यानी सस्ते सामान के साथ ही कैशबैक का भी फायदा ग्राहकों को मिलेगा. कैशबैक का लाभ 2 मार्च तक उठाया जा सकेगा.