वर्ल्ड इकोनोमी फोरम 2018: पीएम मोदी और ट्रंप की हो सकती है मुलाकात

वर्ल्ड इकोनोमी फोरम 2018: पीएम मोदी और ट्रंप की हो सकती है मुलाकात

Rate this post

18 वर्षों में पहली बार ऐसा कोई मौका है जब अमेरिका के राष्ट्रपति वैश्विक आर्थिक नेताओं की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने दोवास में होने वाले विश्व आर्थिक मंच कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 18 वर्षों में पहली बार ऐसा कोई मौका है जब अमेरिका के राष्ट्रपति वैश्विक आर्थिक नेताओं की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व आर्थिक मंच पर भारत के प्रधानमंत्री और ट्रंप की मुलाकात हो सकती है.

द्विपक्षीय बैठकों को तवज्जों
डोनाल्ड ट्रंप के विश्व आर्थिक मंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैडर्स ने कहा कि इस मंच पर अमेरिका अपने पहले के ही एजेंड़ो को आगे बढ़ाने पर जोर देगा. सारा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस मंच के जरिए डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी कारोबार, उद्योगों और कर्मियों के लिए अपनाई जाने वाली नीतियों को वैश्विक नेताओं के साथ साझा करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि दोवास दौरे के दौरान ट्रंप द्विपक्षीय बैठकों को तवज्जों देंगे ताकि अन्य देशों से रिश्तों को मजबूत किया जा सके.

ट्रंप पर मोदी की मुलाकात पर निगाहें

इस वर्ष स्विट्जरलैंड के दोवास-क्लोस्टर्स में होने वाले विश्व आर्थिक मंच का विषय क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड है. इस कार्यक्रम के विषय से ज्यादा वैश्विक नेताओं का ध्यान मोदी और ट्रंप की मुलाकात पर होने वाला है. माना जा रहा है कि अगर ट्रंप और मोदी की मुलाकात होती है तो दोनों नेता आपसी आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए चर्चा कर सकते हैं. यह तीसरा मौका होगा जब मोदी और ट्रंप की मुलाकात होगी, इससे पहले वर्ष 2017 में मोदी और ट्रंप दो बार मिल चुके हैं.

20 साल बाद भारत करेगा शिरकत
एक तरफ अमेरिका 18 वर्षों बाद इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला है तो वहीं, भारत के प्रधानमंत्री 20 सालों बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी 22 जनवरी से स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस यात्रा पर पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *