10,000 रुपये है बजट तो खरीद सकते हैं इन बेहतरीन स्मार्टफोन को

10,000 रुपये है बजट तो खरीद सकते हैं इन बेहतरीन स्मार्टफोन को

Rate this post

10,000 रुपये से कम कैटेगरी में सबसे ज़्यादा मोबाइल लॉन्च किए जाते हैं। 10,000 रुपये के अंदर करीब हर रोज कोई ना कोई नया हैंडसेट लॉन्च होता है और बाज़ार में ऐसे विकल्पों की कमी नहीं है। हालांकि, इतने सारे विकल्पों में से कौन सा फोन हमारे लिए उपयुक्त और सही है, इसका चुनाव करना बेहद मुश्किल हो जाता है। फोन खरीदने की आपकी यही मुश्किल आसान बनाने के लिए, हमने 10,000 रुपये से कम कैटेगरी में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन की एक सूची तैयार की है।

हमेशा की तरह हमने सूची में उन्हीं हैंडसेट को शामिल किया है जिन्हें हमने अपनी विस्तृत रिव्यू प्रक्रिया में परख़ा है। क्योंकि स्पेसिफिकेशन मात्र से किसी फोन की परफॉर्मेंस को आंका नहीं जा सकता। इसके अलावा हमने अपनी सूची में एक साल से ज़्यादा पुराने फोन को नहीं शामिल किया है। हमने इस सूची में सबसे पहले शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी वाई1 को रखा है। बता दें कि सूची को रेटिंग के हिसाब से क्रमबद्ध नहीं किया गया है।

यह है 10,000 रुपये के पांच बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची
Xiaomi Redmi Y1 7/10
Yu Yureka Black 8/10
Lenovo K6 Power 8/10
Xiaomi Redmi 4 8/10
Coolpad Note 3S 7/10

1. शाओमी रेडमी वाई1
10,000 रुपये से कम कीमत वाली सूची में सबसे जल्दी जगह पाई है शाओमी के पहले सेल्फी फोन रेडमी वाई1 ने। फोन की ख़ासियत है स्मार्टफोन में दिया गया 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जो फ्रंट फ्लैश व रियल-टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।

देखा जाए तो रेडमी वाई1, शाओमी द्वारा सेल्फी केंद्रित फोन बनाने की पहली कोशिश है। हार्डवेयर भरोसेमंद है और यह ज़्यादातर टास्क के लिए पूरी तरह से सक्षम है। मीयूआई 9 काफी स्मूथ है और यूज़र जल्द ही इसके आदी हो जाएंगे। दिन की रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस अच्छी है, लेकिन कम रोशनी में औसत है। सेल्फी की बात करें तो फ्लैश मददगार साबित होता है और ब्यूटीफाई मोड भी कुछ हद तक काम करता है। लेकिन आउटपुट हमेशा अच्छा नहीं होता। हमारे रिव्यू में स्मार्टफोन ने 10 में से 7 रेटिंग हासिल की। और बैटरी लाइफ व सॉफ्टवेयर को 8 रेटिंग मिली। रेडमी वाई1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये है और यह एक अच्छा विकल्प है।

2. यू यूरेका ब्लैक
पिछला एक साल यू टेलीवेंचर्स ब्रांड के लिए गुमनामी भरा था। लेकिन कंपनी ने वापसी की। Yu Yureka Black इस प्राइस रेंज के लिए बेहतरीन विकल्प है। डिस्प्ले थोड़ा निराश करता है, लेकिन बाकी डिपार्टमेंट में यह अपनी कीमत को वाजिब ठहराता है। यह भी एक हरफनमौला हैंडसेट है।

Yu Yureka Black दिखने में अच्छा है और इसकी बैटरी लाइफ भी दमदार है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो हर काम के लिए बना है तो 10,000 रुपये के प्राइस रेंज में यह एक बेहतरीन विकल्प है।

3. शाओमी रेडमी 4
पिछले एक साल तक Xiaomi Redmi 3S Prime हमारी इस सूची का हिस्सा लगातार बनता रहा। लेकिन अब इसकी जगह शाओमी रेडमी 4 ने ले ली है। अगर आपका बजट 10,000 रुपये का है तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। देखा जाए तो शाओमी रेडमी वाई1 की सीधी भिड़ंत इसी हैंडसेट से है।

हमारे रिव्यू में 3 जीबी/ 32 जीबी वेरिएंट वाले फोन को 10 में से 8 रेटिंग प्वाइंट मिले थे। नए फोन की बैटरी लाइफ बेहतरीन है। इसका स्लिक और कॉम्पेक्ट डिज़ाइन भी आपको खासा पसंद आएगा। कैमरा निराश करने वाला है, लेकिन यह समस्या 10,000 रुपये प्राइस रेंज वाले हर स्मार्टफोन के साथ है। अगर आप पैसा वसूल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Xiaomi Redmi 4 एक बेहतरीन विकल्प है।

4. लेनोवो के6 पावर
यह पिछले पेश किए गए बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है। पुराना होने के बावजूद Lenovo K6 Power की दावेदारी कमज़ोर नहीं हुई है। परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है और बैटरी लाइफ को दमदार कहना होगा।

रिव्यू में इसके डिस्प्ले और कैमरे को भी अच्छी रेटिंग मिली थी। लेकिन वक्त बदल चुका है। इसके बावजूद लेनोवो के6 पावर एक बेहतरीन विकल्प है। ऐसा नहीं है कि लेनोवो का यह फोन इस सूची में शामिल किए गए बाकी फोन को पूरी तरह से मात दे देता है। लेकिन यह एक अच्छा विकल्प है और इसे हाल ही में एंड्रॉयड 7.0 नूगा का अपडेट भी मिला था। जबकि ज़्यादातर फोन अब भी एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ आते हैं। इसके अलावा इसे खरीदना भी बेहद ही आसान है।

5. कूलपैड नोट 3एस
कूलपैड नोट 3एस को 2016 की आखिर में लॉन्च किया गया था। यह भी हर डिपार्टमेंट में ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देता है। अनोखे लुक और दिन की रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस इसके पक्ष में जाती है।

कमज़ोर बैटरी लाइफ और औसत परफॉर्मेंस के कारण यह टॉप पर जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाता। लेकिन अंतर इतना भी ज़्यादा नहीं है। अगर आपको डिज़ाइन और यूआई पसंद है तो यह 10,000 रुपये के प्राइस रेंज यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

अन्य विकल्प
इन फोन के अलावा कुछ हैंडसेट ऐसे भी हैं जिनके बारे में विचार किया जा सकता है। Micromax Canvas 6 Pro बुरा विकल्प नहीं है। रैम ज़्यादा है, लेकिन बैटरी लाइफ और कैमरा निराश करेगा। यह फोन गर्म भी होता है, इस वजह से यह हमारी सूची का हिस्सा नहीं बन पाया। अगर आप एक अच्छा डिस्प्ले और परफॉर्मेंस चाहते हैं तो मोटो जी4 के बारे में भी सोचा जा सकता है। फोन का कैमरा भी आपको निराश नहीं करेगा। हालांकि, यह पुराना हैंडसेट है।

वैसे, 10,000 रुपये के प्राइस रेंज में दो फोन ऐसे भी हैं जिन्हें हमने रिव्यू नहीं किया है, लेकिन लॉन्च इवेंट के दौरान बिताए कुछ वक्त में हमें पसंद आए। हम बात कर रहे हैं Lyf F1s और Moto C Plus की। दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं और मोटो सी प्लस की कीमत भी लुभाने वाली है। Nokia 3 भी इस सूची का हिस्सा बनने में पूरी तरह से सक्षम है। लेकिन रेटिंग के हिसाब से हमने इस फोन को 10 से 6 ही दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *