TVS ने लॉन्च की नई Apache RR 310, फीचर्स जान हैरान हो जाएंगे

TVS ने लॉन्च की नई Apache RR 310, फीचर्स जान हैरान हो जाएंगे

Rate this post

घरेलू दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने पसंदीदा बाइक अपाचे (Apache) का नया मॉडल Apache RR 310 को लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही TVS ने सुपरबाइक सेग्मेंट में एंट्री कर ली है.

घरेलू दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने पसंदीदा बाइक अपाचे (Apache) का नया मॉडल Apache RR 310 को लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही TVS ने सुपरबाइक सेग्मेंट में एंट्री कर ली है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए है. इस बाइक पर कंपनी पिछले काफी समय से काम कर रही थी. साल 2016 में ऑटो एक्स्पो के दौरान TVS Akula को दिखाया गया था. नई अपाचे में भी उसी बाइक का कॉन्सेप्ट दिया गया है. इस बाइक को TVS और BMW मोटरेड ने मिलकर तैयार किया है.

बीएमडब्ल्यू के साथ करार के कारण इसका लुक BMW G310 R से भी काफी कुछ मिलता है. TVS Apache RR 310 की बुकिंग दिसंबर के अंत में शुरू हो जाएगी और जनवरी से इसकी डिलीवरी भी होने लगेगी. अपनी इस सुपरबाइक के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाएगी. कंपनी को उम्मीद है कि सेल के पहले साल में इसकी 10 हजार यूनिट बिकेंगी.

इस बाइक की सीधी टक्कर Kawasaki Ninja 300 से मानी जा रही है. Kawasaki Ninja भारतीय बाजार में इस सेग्मेंट की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है. इन दोनों की कीमत और अन्य फीचर्स भी काफी कुछ मिलते हैं. आगे पढ़िए टीवीएस की नई बाइक के फीचर्स के बारे में.

इंजन
टीवीएस की Apache RR 310 में 312cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन है. यह इंजन BMW 310 GS में दिए जाने वाले इंजन से काफी मिलता-जुलता है. बाइक में 6 गियरबॉक्स है और कंपनी का दावा किया है कि यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी का यह भी दावा है कि यह बाइक महज 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो टीवीएस की नई बाइक में कायाबा फ्रंट फॉर्क और रीयर मोनोमोनोशॉक है, जिसे कायबा से लिया गया है. ब्रेक के लिए 300 mm पेटल डि‍स्‍क है जि‍से फ्रंट पर लगाया जा रहा है. इसके अलावा 240 mm रीयर डि‍स्‍क के साथ डुअल चैनल ABS लगा है. बाइक में पूरी तरह से डिजिटल कंसोल दिया गया है जिसमें लैप टाइमर भी दिया गया है. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं. सबसे खास यह है कि इंडीकेटर एलईडी लाइट से लैस है. इस कारण रात में इंडीकेटर जलाने पर काफी आकर्षक लगते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *