टोयोटा के लिए खुशनुमा रहा नवंबर, 13 फीसदी बढ़ी बिक्री

टोयोटा के लिए खुशनुमा रहा नवंबर, 13 फीसदी बढ़ी बिक्री

Rate this post

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 12,734 इकाई रही. इससे पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 11,309 वाहन बेचे थे.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 12,734 इकाई रही. इससे पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 11,309 वाहन बेचे थे. नवंबर में कंपनी की इटियॉस श्रृंखला की बिक्री 46.57 प्रतिशत घटकर 686 इकाई रही, जो इससे पिछले साल समान महीने में 1,284 इकाई रही थी. बिक्री प्रदर्शन पर टीकेएम के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन राजा ने कहा, ‘नवंबर का महीना कंपनी के लिए अच्छा रहा और हमने दो अंकीय वृद्धि दर्ज की. पिछले तीन महीने से टीकेएम सतत वृद्धि दर्ज कर रही है.’
बजाज ऑटो की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी
दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री 21% बढ़कर 3,26,458 वाहन रही. पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 2,69,948 वाहन था. बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान 2,63,970 इकाई रही है. यह पिछले साल की इसी माह की 2,37,757 इकाई की बिक्री से 11% अधिक है.

समीक्षावधि में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 94% उछलकर 62,488 इकाई रही है जो पिछले साल समान अवधि में 32,191 इकाई थी. इस दौरान कंपनी का निर्यात 1,46,623 वाहन रहा जो पिछले साल इसी दौरान के 1,15,425 वाहनों के निर्यात से 27% अधिक है.

अशोक लेलैंड की बिक्री 51 फीसदी बढ़ी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री अक्तूबर महीने में 51 प्रतिशत बढ़कर 14,460 इकाई रही है. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 9,574 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने में उसकी मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 6,928 इकाई रही. हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 3,819 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,646 इकाई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *