एक जनवरी 2018 से बदल गईं आपके पैसे से जुड़ी ये चीजें, इस्तेमाल से पहले पढ़ लें खबर

एक जनवरी से बदल गईं आपके पैसे से जुड़ी ये चीजें, इस्तेमाल से पहले पढ़ लें खबर

Rate this post

नई शुरुआत के साथ ही कुछ नई चीजों का भी ध्यान रखना होता है. आज यानी 1 जनवरी 2018 से कई चीजें में बड़े बदलाव हुए हैं. ये ऐसी चीजें हैं जो आपके रोजाना लाइफ पर असर डालती हैं.

नए साल की शुरुआत होते ही आम जीवन में भी कई बदलाव होते हैं. नई शुरुआत के साथ ही कुछ नई चीजों का भी ध्यान रखना होता है. आज यानी 1 जनवरी 2018 से कई चीजें में बड़े बदलाव हुए हैं. ये ऐसी चीजें हैं जो आपके रोजाना लाइफ पर असर डालती हैं. इसमें बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक शामिल है. इन बदलावों के बारे में आपके लिए जानना जरूरी है. अगर इन चीजों के इस्तेमाल से पहले आपको जानकारी नहीं होगी तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.

घर बैठे मोबाइल सिम की आधार से लिंकिंग
1 जनवरी, 2018 से आपको घर बैठे अपनी मोबाइल सिम आधार से लिंक कराने की सुविधा मिलने वाली है. वैसे तो यह सुविधा 1 दिसंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन टेलीकॉम कंपनियों की तैयारी पूरी न होने के चलते इसे 1 महीना आगे बढ़ा दिया गया. अब आप 1 जनवरी से ओटीपी व अन्‍य जरिए से सिम को घर बैठे आधार से लिंक कर सकेंगे.

डेबिट कार्ड से भुगतान हुआ सस्ता
आज से डेबिट कार्ड से लेनदेन पर लगने वाले एमडीआर चार्जेज में बदलाव हो गया है. इस बदलाव से डेबिट कार्ड से लेनदेन काफी सस्ता हो जाएगा. एमडीआर की नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. आरबीआई ने एमडीआर चार्ज को कारोबारी के टर्नओवर से जोड़ दिया है. इसका मतलब ये है कि अब आपको एमडीआर नहीं भरना होगा.

MDR पर सरकार ने भी दी राहत
आरबीआई ने जहां एमडीआर चार्ज घटा दिया है, वहीं, मोदी सरकार ने भी 2000 रुपए के लेनदेन पर लगने वाले MDR चार्ज का भार खुद उठाने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि 1 जनवरी से जब भी आप 2000 रुपए तक का सामान खरीदेंगे, तो आपको किसी भी तरह का एमडीआर चार्ज नहीं चुकाना होगा. इसलिए ध्यान रखें सामान खरीदते समय इन बातों का ख्याल जरूर रखें.

आज से कार खरीदना हुआ महंगा
कार और बाइक कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं. मारुति ने अलग-अलग मॉडल के दाम 22,000 रुपए, फॉक्सवैगन ने 20,000 रुपए, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स ने 25,000 रुपए और टोयोटा, स्कोडा और महिंद्रा ने 3% तक बढ़ाने का एलान किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक के दाम में 400 रुपए बढ़ोतरी की है.

नहीं चलेंगी इन बैंकों की चेकबुक

एसबीआई में विलय हो चुके बैंकों की चेक बुक आज से रद्दी हो गई हैं. अगर आप उन बैंकों के ग्राहक हैं, जिनका एसबीआई में विलय हो चुका है तो पुराने बैंक की चेकबुक का इस्तेमाल अब नहीं कर पाएंगे. एसबीआई से नई चेकबुक लेने के लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख थी.

आज से गोल्‍ड ज्‍वेलरी पर हॉलमार्किंग!
सरकार 1 जनवरी 2018 से 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट ज्वैलरी की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर सकती है. इससे ग्राहकों को गोल्‍ड ज्‍वैलरी की शुद्धता को लेकर आसानी होगी. दरअसल वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) चरणबद्ध तरीके से हॉलमार्किंग लागू कराना और अनिवार्य बनाना चाहती है. इसके लिए उसने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) को सिफारिशें भी भेजी हैं. हॉलमार्किंग को तीन चरणों में अनिवार्य किया जाएगा, जिसमें 22 शहरों में पहले हॉलमार्किंग अनिवार्य की जाएगी. इन शहरों में मुंबई, नई दिल्‍ली, नागपुर, पटना जैसे शहर शामिल हैं. दूसरे चरण में 700 शहर और आखिर में देश के बाकी शहरों में इसे लागू किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *