लंबे समय से घाटे में चल रही थी यह सरकारी कंपनी, इस तिमाही हुआ मुनाफा

लंबे समय से घाटे में चल रही थी यह सरकारी कंपनी, इस तिमाही हुआ मुनाफा

Rate this post

सार्वजनिक क्षेत्र की फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (फैक्ट) को कई वर्षों बाद मुनाफा हुआ है.

सार्वजनिक क्षेत्र की फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (फैक्ट) को कई वर्षों बाद मुनाफा हुआ है. कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी करके बताया कि चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में उसको 5.85 करोड़ रुपये का लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि कंपनी लंबे समय से प्रतिकूल वित्तीय स्थिति का सामना कर रही है. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बेहतर उत्पादन, विपणन और बिक्री कारोबार के कारण फैक्ट को काफी लाभ हुआ.

कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में कुल बिक्री कारोबार 607.43 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछली तिमाही (अप्रैल-जून 2017) में 296.47 करोड़ रुपये था. फैक्टमफॉस और अमोनियम सल्फेट का उत्पादन निर्धारित लक्ष्य को पार कर गया. जुलाई-सितंबर तिमाही में फैक्टमफॉस के लिए उत्पादन लक्ष्य 1.98 लाख टन रखा गया था जबकि वास्तविक उत्पादन 2.08 लाख टन पहुंच गया. इसी, तरह अमोनियम सल्फेट के उत्पादन में भी सुधार देखा गया. 44500 टन के लक्ष्य के मुकाबले कुल उत्पादन 58500 टन हुआ.

उधर, एक उद्योग जगत के लिए एक और खुशखबरी मिली है. मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी, आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल, एनटीपीसी तथा गेल समेत नौ कंपनियों की रेटिंग बढ़ा दी है. भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. (एचपीसीएल), इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) तथा पेट्रोनेट एलएनजी लि. (पीएलएल) की रेटिंग बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी गई है. यह रेटिंग भारत की साख के अनुरूप है. मूडीज ने एक बयान में कहा कि इन रेटिंग का परिदृश्य संशोधित कर सकारात्मक से स्थिर किया गया है.

वहीं आयल एवं नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) की रेटिंग देश की साख से अधिक है. कंपनी की रेटिंग बीएए2 से बढ़ाकर बीएए1 कर दी गई है. इसी प्रकार एनटीपीसी, पनबिजली कंपनी एनएचपीसी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा गेल इंडिया की रेटिंग भी बढ़ाकर स्थिर परिदृश्य के साथ बीएए2 कर दी गई है. अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद रेटिंग में बदलाव किया है. इससे पहले भारत की रेटिंग जनवरी 2004 में बीए1 से बढ़ाकर बीएए3 की गई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *