टैक्‍स बचाने का हिट फॉर्मूला, आपकी जेब में आएंगे 2 करोड़ से ज्यादा

टैक्‍स बचाने का हिट फॉर्मूला, आपकी जेब में आएंगे 2 करोड़ से ज्यादा

Rate this post

इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक निवेश पर आपको टैक्स में छूट मिलेगी.

टैक्स बचाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन फिर भी निराशा हाथ लगती है या फिर टैक्स तो बच जाता है लेकिन एक फंड तैयार नहीं हो पाता. सारी उम्र नौकरी करने के बाद भी करोड़ों का फंड तैयार करना मुश्किल लगता है. अब ये मुमकिन है. एक हिट फॉर्मूला है, जिससे आपका टैक्स भी बचेगा और इससे आपका फंड तैयार हो जाएगा जो आपको करोड़पति बना देगा. सालाना 2.5 लाख रुपए से ज्यादा इनकम वालों को टैक्‍स बचाने के लिए प्‍लानिंग करनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो टैक्स चुकाना पड़ेगा. हम आपको टैक्‍स बचाने का ऐसा फार्मूला बता रहे हैं जिससे इनकम पर टैक्‍स भी नहीं देना होगा और आपके पास 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड तैयार होगा.

एनपीएस में निवेश करें सालाना 1.5 लाख
न्‍यू पेंशन सिस्‍टम में निवेश पर टैक्स पर छूट मिलती है. सालाना 1.5 लाख रुपए तक इसमें निवेश कर सकते हैं. इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक निवेश पर आपको टैक्स में छूट मिलेगी. इस स्‍कीम में निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद अपने लिए पेंशन भी सिक्‍योर कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको हर महीने निवेश करना जरूरी होगा.

हर माह करना होगा निवेश
एनपीएस के तहत आपको हर महीने 10000 रुपए का निवेश करना होगा. इससे 2 करोड़ रुपए का फंड बनाने में मदद मिलेगी. मतलब ये कि अगर आप 30 साल की उम्र में हर माह 10,000 रुपए एनपीएस में निवेश करते हैं तो सालाना 1 लाख 20 हजार रुपए का फंड तैयार होगा. इस रकम पर टैक्स छूट मिलेगी. अगर एनपीएस में यह निवेश 60 साल की उम्र तक जारी रहता है और इस पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 30 साल में आपका रिटायरमेंट फंड 2 करोड़ 27 लाख रुपए हो जाएगा यानी टैक्स सेविंग के साथ आप करोड़पति भी बन जाएंगे.

जरूरी क्या है
टैक्स बचाने के लिए और 2 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार करने के लिए आपको हर महीने 10,000 रुपए का निवेश करना होगा. इसकी निवेश अवधि 30 साल की होगी. सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलेगा तो कुल फंड 2.27 करोड़ रुपए का तैयार होगा.

हर माह मिलेगी पेंशन
एनपीएस के तहत रिटायरमेंट के समय कुल फंड का 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी प्लान खरीदने पर खर्च करना होगा. मतलब ये आपको अपने 2 करोड़ 27 लाख रुपए में से लगभग लगभग 92 लाख रुपए का एन्‍युटी प्‍लान खरीदना होगा. इससे आपको हर माह करीब 60 हजार रुपए पेंशन मिलेगी. इसके अलावा मनोज कुमार को 60 साल की उम्र में 1 करोड़ 37 लाख रुपए लमसम अमाउंट के तौर पर भी मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *