निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, नोएडा स्थित कंपनी का शेयर पहले ही दिन 65% उछला

निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, नोएडा स्थित कंपनी का शेयर पहले ही दिन 65% उछला

Rate this post

सेंसेक्स पिछले सात कारोबारी सत्रों में 610.64 अंक की बढ़त ले चुका है.

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी देखी गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 82 अंक मजबूत होकर 10,167 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजारों में शानदार तेजी
1. निफ्टी ने इससे पहले 2 अगस्त को 10,137.85 अंक का स्तर छुआ था.
2. सेंसेक्स भी 235 अंक उछलकर 32,500 के स्तर को पार कर गया.
3. नोएडा स्थित कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी की शानदार लिस्टिंग हुई और यह 1766 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 65 फीसदी ऊपर 2915 रुपये पर पहुंच गया.
4. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सभी सूचकांकों में कारोबार हरे निशान पर हो रहे हैं.
5. ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग स्टॉक्स में ज्यादा तेजी देखी गई.
6. सेंसेक्स पिछले सात कारोबारी सत्रों में 610.64 अंक की बढ़त ले चुका है.
7. कारोबारियों ने बताया कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीद और विदेशी निवेशकों की लिवाली से बाजार की धारणा को बल मिला है.
8. एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने तथा पिछले कारोबारी दिवस में वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद होने से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला है.
9. शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 125.55 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 418.86 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की.
10. सेंसेक्स की कंपनियों मे

ं एलएंडटी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, मुनाफे में रहने वाली प्रमुख कंपनियां रहीं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *