शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी

Rate this post

सेंसेक्स 128 अंक की मजबूती के साथ 33488 पर और निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 10328 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 128 अंक की मजबूती के साथ 33488 पर और निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 10328 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप 0.66 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार की तेजी में सबसे बड़ा रोल मेटल शेयरों का रहा. शुरुआती कारोबार में मेटल इंडेक्स में जमकर खरीदारी देखी गई.

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत
ग्लोबल संकेतों के दम पर एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली. जापान का निक्केई 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ 22488 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शांघाई भी 0.40 फीसदी मजबूत है. हैंगसैंग में 1.09 फीसदी और कोरिया के कोस्पी में 0.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी मजबूत बंद हुए. डाओ जोंस 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 23430 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी500 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 2582 के स्तर पर और नैस्डैक 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 6790 के स्तर पर बंद हुआ है.

सभी इंडेक्स हरे निशान में
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिली है. वहीं, बैंक निफ्टी (0.35 फीसदी), ऑटो (0.33 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.35 फीसदी), एफएमसीजी (0.29 फीसदी), आईटी (0.31 फीसदी), फार्मा (0.50 फीसदी) और रियल्टी (0.52 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है.

दिग्गजों ने भरा दम
शेयर बाजार की तेजी में दिग्गज शेयरों ने दम भरा. निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, रिलायंस, टाटा स्टील, अदानीपोर्ट्स और सिप्ला में देखने को मिली है. वहीं, एलटी, पावरग्रिड, ओएनजीसी, बीपीसीएल और कोल इंडिया में थोड़ी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *