सेंसेक्स 36,000 के नीचे फिसल गया. जबिक निफ्टी भी 11033 के नीचे पहुंच गया. फिलहाल, सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 35,976 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 36,000 के नीचे फिसल गया. जबिक निफ्टी भी 11033 के नीचे पहुंच गया. फिलहाल, सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 35,976 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 16.5 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 11,033 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार ने पिछले चार दिनों में जो रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की थी, दो दिन में वो सारी बढ़त गंवा दी है.
बैंक निफ्टी में भी गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. फार्मा, आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 27,192 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
दिग्गजों में भी दबाव
आज शुरुआती कारोबार में ही दिग्गज शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टीसीएस और इंफोसिस जैसे दिग्गजों में 0.5-1.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अच्छे नतीजों के दम पर आईओसी, अदानी पोर्ट्स, एचपीसीएल, गेल, बीपीसीएल, बीएचईएल, हीरो मोटो, एसबीआई और टाटा मोटर्स में 0.5-1.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
मिडकैप शेयरों की पिटाई
मिडकैप शेयरों में बीईएल, हैवेल्स इंडिया, सीजी कंज्यूमर, वॉकहार्ट और टीवीएस मोटर जैसे शेयरों में 1.7 से 4.6 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है. वहीं, एम्फैसिस, अपोलो हॉस्पिटल, नाल्को और पेज इंडस्ट्रीज 1.1 से 2.1 फीसदी तक चढ़े हैं.