सेंसेक्स में 152 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10303 पर बंद

सेंसेक्स में 152 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10303 पर बंद

Rate this post

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 126.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,416.61 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 170.38 अंकों की गिरावट के साथ 17,497.99 पर बंद हुआ.

देश के शेयर बाजारों में बुधवार (8 नवंबर) को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 151.95 अंकों की गिरावट के साथ 33,218.81 पर और निफ्टी 47.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,303.15 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.59 अंकों की बढ़त के साथ 33417.35 पर खुला और 151.95 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 33,218.81 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,484.70 के ऊपरी और 33,157.68 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 126.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,416.61 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 170.38 अंकों की गिरावट के साथ 17,497.99 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.8 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,361.95 पर खुला और 47.00 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 10,303.15 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,384.25 के ऊपरी और 10,285.50 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 2 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.39 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.09 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- धातु (1.55 फीसदी), ऊर्जा (1.50 फीसदी), दूरसंचार (1.49 फीसदी), तेल एवं गैस (1.30 फीसदी) और आधारभूत सामाग्री (1.16 फीसदी).

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *