Click here for more News related to Banks, Jobs, Indian Economy, Shares and Others Related.

शेयर बाजारों में शानदार तेजी, सेंसेक्स 213 अंक मजबूत

Rate this post

शेयर बाजारों में मंगलवार को शानदार तेजी दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 213.66 अंक मजबूत होकर 31,497.38 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में मंगलवार को शानदार तेजी दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 213.66 अंक मजबूत होकर 31,497.38 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया. सितंबर महीने में बेहतर बिक्री आंकड़ों से ऑटो कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी रही. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 123.91 अंक चढ़ा था. वहीं निफ्टी 9,800 अंक के स्तर को फिर हासिल करने के बाद अंत में 70.90 अंक या 0.72 प्रतिशत के लाभ से 9,859.50 अंक पर बंद हुआ।.कारोबार के दौरान यह 9,895.40 से 9,831.05 अंक के दायरे में रहा.

सोमवार को गांधी जयंती पर शेयर बाजार बंद थे. मजबूत एशियाई रुख और यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से यहां बाजार की धारणा को बल मिला. सितंबर में अमेरिका में विनिर्माण गतिविधियां 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं. टाटा मोटर्स की अगुवाई में वाहन कंपनियों के बेहतर बिक्री आंकड़ों से भी बाजार को बल मिला. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.66 अंकों की तेजी के साथ 15,554.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 78.90 अंकों की तेजी के साथ 16,192.58 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में तेजी और तीन में गिरावट रही.

बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.23 फीसदी), ऊर्जा (1.47 फीसदी), तेल और गैस (1.34 फीसदी), धातु (1.18 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 फीसदी) शामिल रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *