बैंकिंग रिफॉर्म के ऐलान से टूटे PSU बैंक, सेंसेक्स-निफ्टी की कमजोर शुरुआत

बैंकिंग रिफॉर्म के ऐलान से टूटे PSU बैंक, सेंसेक्स-निफ्टी की कमजोर शुरुआत

Rate this post

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की गिरावट नजर आ रही है.

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की गिरावट नजर आ रही है. निफ्टी 11,060 के पास आ गया है जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों की कमजोरी दिख रही है. फिलहाल, सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 36,053 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 25 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 11,061 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

छोटे-मझोले शेयरों में दबाव
छोटे-मझोले शेयरों में भी थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है. मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में सुस्ती दिख रही है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में भी सुस्ती देखने को मिल रही है.

पीएसयू बैंक टूटे
पीएसयू बैंकों, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 27,336 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है. हालांकि मेटल, कैपिटल गुड्स और फार्मा शेयरों में खरीदारी आई है.

ये दिग्गज टूटे
बाजार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एसबीआई, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, यस बैंक, इंफोसिस और भारती एयरटेल 2.6-1.4 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, सिप्ला, गेल, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक 2.4-0.7 फीसदी तक उछले हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *