घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को भी बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी नए स्तर पर खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 34442 के स्तर पर और निफ्टी 18 अंक चढ़कर 10642 के स्तर पर खुला.
घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को भी बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी नए स्तर पर खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 34442 के स्तर पर और निफ्टी 18 अंक चढ़कर 10642 के स्तर पर खुला. लेकिन, बाजार की ये तेजी ज्यादा समय तक नहीं चली. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,659 तक पहुंचने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स 34,487.5 तक पहुंचा. हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी गायब हो गई है. निफ्टी 10625 के पास है, जबकि सेंसेक्स 34400 के करीब आ गया है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में बिकवाली हावी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बिकवाली नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है.
इन शेयरों में दिख रहा दबाव
फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,658 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी दिख रही है.
दिग्गजों में भी दबाव
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, एचपीसीएल, आयशर मोटर्स, बीएचईएल, टेक महिंद्रा, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक 1.7-0.3 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, गेल, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.9-0.7 फीसदी तक उछले हैं.