रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद बाजार, सेंसेक्स 34353 और निफ्टी पहली बार 10620 के पार बंद

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद बाजार, सेंसेक्स 34353 और निफ्टी पहली बार 10620 के पार बंद

Rate this post

विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी डालने से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स ने 34385.67 और निफ्टी 10630 के स्तर को छुआ.

ग्लोबल संकेतों से मिली मजबूत शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार शिखर पर ही बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 198.94 अंक की बढ़त के साथ 34,352.79 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 64.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,623.60 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. वालस्ट्रीट के रिकॉर्ड स्तर पर रहने से एशियाई बाजारों में मजबूती भारतीय बाजारों के भी काम आई. विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी डालने से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स ने 34385.67 और निफ्टी 10630 के स्तर को छुआ.

ये रहे बाजार के टॉप गेनर्स
कोल इंडिया, इंफोसिस, ल्यूपिन, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प आज के बाजार के हीरो रहे. दिन भर इन शेयरों में तेजी बनी रही.

ये रहे बाजार के लूजर्स
मजबूत बाजार में आइडिया सेल्युलर, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्प, भेल, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील में आज गिरावट देखने को मिली.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *