सितंबर में घरेलू बाजार में बिके 25 लाख वाहन, यात्री वाहन बिक्री बढ़ी

सितंबर में घरेलू बाजार में बिके 25 लाख वाहन, यात्री वाहन बिक्री बढ़ी

Rate this post

माह के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख से अधिक रही. वाहन कंपनियों ने पिछले साल सितंबर महीने में दुपहिया वाहनों सहित कुल मिलाकर 22,63,620 वाहन बेचे थे.

त्योहारी सीजन की शुरुआत का असर सितंबर महीने में वाहन बाजार पर भी देखने को मिला जिसकी मासिक घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 25 लाख (24,90,034) वाहन पर पहुंच गई. माह के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख से अधिक रही. वाहन कंपनियों ने पिछले साल सितंबर महीने में दुपहिया वाहनों सहित कुल मिलाकर 22,63,620 वाहन बेचे थे.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आज जारी मासिक आंकड़ों में कहा गया है कि सितंबर महीने में वाहन कंपनियों ने कुल मिलाकर 27,25,761 वाहन बनाए जो कि सालाना आधार पर 8.06 प्रतिशत अधिक है.

आलोच्य सितंबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 11.32 प्रतिशत बढ़कर 3,09,955 वाहन रही. इस दौरान यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 6.86 प्रतिशत बढ़कर 2,08,656 वाहन रही. यूटिलिटी वाहनों व वैन की बिक्री क्रमश: 26.21 प्रतिशत व 3.72 प्रतिशत बढ़ी.

वहीं वाणिज्यिक वाहनों में अगर यात्री वाहनों की बात की जाए तो सितंबर में इनकी बिक्री 27.07 प्रतिशत घटकर 2843 इकाई रही. इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड में भी यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में घटी. जहां तक दुपहिया वाहन बिक्री का सवाल है तो सितंबर महीने में यह 9.05 प्रतिशत बढ़कर 20,41,024 इकाई रही.

आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल- सितंबर की अवधि में घरेलू बाजार में कुल वाहन बिक्री लगभग सवा करोड़ (1,27,51,143) इकाई रही जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9.40 प्रतिशत की बढोतरी दिखाती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि धनतेरस व दीपावाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर वाहनों की घरेलू बिक्री में बढ़ोतरी का क्रम इस अक्तूबर माह में भी बने रहने की उम्मीद है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *