10 रुपए के सिक्कों को लेकर लोगों में जो कन्फ्यूजन था रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उसे दूर कर दिया है. बुधवार को आरबीआई ने बताया कि बाजार में 10 रुपए के जितने भी तरह के सिक्के चल रहे हैं वे सब वैध हैं.
10 रुपए के सिक्कों को लेकर लोगों में जो कन्फ्यूजन था रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उसे दूर कर दिया है. बुधवार को आरबीआई ने बताया कि बाजार में 10 रुपए के जितने भी तरह के सिक्के चल रहे हैं वे सब वैध हैं. इसके लिए आरबीआई ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि अबतक 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के 10 रुपए के सिक्के बाजार में हैं और वे सभी वैध हैं. आरबीआई ने कहा, ‘सभी तरह के सिक्के चलन में हैं.’
पहले भी दी थी सफाई
बता दें कि आरबीआई ने इससे पहले नवंबर महीने में भी सफाई दी थी कि सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इनकार न करें. 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई थी, लेकिन फिर भी लोगों में डर बना रहा.
अलग-अलग तरह के सिक्के
RBI ने सफाई देते हुए कहा कि सिक्कों की गलाई का काम भारत सरकार के मिंट में होता है और सभी सिक्कों पर समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया जाता है.
दरअसल, लोगों के बीच अलग-अलग धारणाएं बनी हुईं हैं जिसके चलते लोग दस के सिक्के लेने से कतराते हैं. कोई मानता है कि ₹ के चिन्ह वाला सिक्का असली है तो कोई 10 धारियों वाले सिक्के के असली होने की कहानी गढ़ता है.
RBI reiterates legal tender status of ₹ 10 coins of different designshttps://t.co/XfOCuEvNst
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 17, 2018
सिक्के के 14 तरह के डिजाइन
10 रुपए के सिक्कों की बात करें तो इस समय मार्केट में 14 तरह के अलग-अलग सिक्के आरबीआई की तरफ से जारी किए गए हैं. ऐसे में 10 रुपए के जितने भी सिक्के इस समय बाजार में चल रहे हैं वो सभी असली हैं.
बिना डरें करें लेनदेन
RBI ने जनता को भरोसा दिलाया कि बिना किसी डर के 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन करें. RBI ने इसके अलावा सभी बैंकों को सलाह दी है कि वह अपनी शाखाओं पर लेन-देन के लिए सिक्कों को जमा करें और ग्राहकों के सिक्कों को एक्सचेंज भी करें.