इस साल 16 बार मिलेंगी लंबी छुट्टियां, अभी से बनाएं आउटिंग का प्लान

इस साल 16 बार मिलेंगी लंबी छुट्टियां, अभी से बनाएं आउटिंग का प्लान

Rate this post

लॉन्ग वीकेंड का इंतजार सभी को रहता है, खासकर नौकरी से जुड़े लोगों को. हालांकि 2017 लंबे वीकेंड के मामले में ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन इसकी कमी 2018 पूरा करने वाला है. इस साल आपके लिए कई लंबे वीकेंड आ रहे हैं.

हाल ही में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के समय मिला लंबा वीकेंड तो आपको याद ही होगा. क्रिसमस के मौके पर 23 और 24 दिसंबर को जहां शनिवार और रविवार का अवकाश था. वहीं 25 दिसंबर यानी सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी थी. इस तरह नौकरी पेशा लोगों को तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड मिल गया था. इसे लोगों ने खूब एन्जाय किया. ऐसे ही लॉन्ग वीकेंड का इंतजार सभी को रहता है, खासकर नौकरी से जुड़े लोगों को. हालांकि 2017 लंबे वीकेंड के मामले में ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन इसकी कमी 2018 पूरा करने वाला है. इस साल आपके लिए कई लंबे वीकेंड आ रहे हैं.

इन लंबे वीकेंड के हिसाब से आप अभी से छुट्टियों की प्लानिंग कर सकते हैं. अभी से अपना टिकट बुक करा सकते हैं. पहले से टिकट कराने पर आपका खर्चा काफी कम होगा. छुट्टियां पहले से अप्रूव होंगी, तो बाद में जाने में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी. आगे हम बात करेंगे इस साल मिलने वाले लंबे वीकेंड की. जिनमें आप घर से दूर घूमने के लिए जा सकते हैं.

जनवरी
जनवरी की बात करें तो 20 जनवरी का शनिवार, 21 जनवरी का रविवार और 22 जनवरी की बसंत पंचमी की छुट्टी है. इसी महीने में इसके बाद 26 जनवरी को शुक्रवार हो और इसके साथ 27 व 28 की शनिवार-रविवार का वीकेंड है. यानी इस महीने में दो बार आप तीन दिन की छुट्टियां एन्जाय कर सकते हैं.

फरवरी
साल के दूसरे महीने फरवरी में 10 और 11 फरवरी को शनिवार और रविवार है. 12 को आप सीएल लेकर लॉन्ग वीकेंड का प्लान कर सकते हैं. इस महीने में 13 फरवरी की महाशिवरात्रि की छुट्टी है. इस तरह आपको 4 दिन की छुट्टियां मिल सकती हैं.

मार्च
इसी तरह मार्च में 1 तारीख (गुरुवार) को छोटी होली है. 2 मार्च का शुक्रवार है और इस दिन होली है. 3 और 4 मार्च की शनिवार और रविवार का वीकेंड है. इसी महीने 29 मार्च गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी है. 30 को गुड फ्राइडे और 31 और 1 को वीकेंड हैं. इस तरह 5 दिनों की छुट्टी आपको मिल सकती है.

अप्रैल से जून
अप्रैल में 28 और 29 अप्रैल का शनिवार व रविवार है. 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है. इस तरह 3 दिन की छुट्टियां हैं. मई में कोई वीकेंड नहीं हैं. 15 जून को ईद की छुट्टी है. 16 और 17 जून का शनिवार और रविवार है. जुलाई में कोई लंबा वीकेंड नहीं है.

अगस्त
15 अगस्त का इस बार बुधवार है. इसके बाद यदि आप गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी अभी से प्लान कर लेते हैं तो 18 और 19 में शनिवार और रविवार का वीकेंड है. इस तरह 5 दिन की छुट्टियां आप प्लान कर सकते हैं.

सितंबर
1 और 2 सितंबर को वीकेंड है. 3 को जन्माष्टमी के साथ आपको यहां पर तीन दिन की छुट्टियां मिल रही हैं. वहीं इसी महीने 13 को गणेश चतुर्थी का अवकाश है. 14 की छुट्टी ले लेते हैं तो 15 और 16 को वीकेंड है.

अक्टूबर
18 अक्टूबर को राम नवमी है. 19 को दशहरा और 20 और 21 को वीकेंड है. इस तरह आपको 4 दिन की छुट्टियां मिल जाएंगी.

नवंबर
नवंबर में 3 और 4 को वीकेंड है. 5 को धनतेरस है. 6 को सिक लीव ले लेते हैं तो 7 को दीवाली है. 8 को गोवर्धन पूजा, 9 को भाईदूज और 10, 11 को वीकेंड है. इस तरह 9 दिनों की लंबी छुट्टी है.

दिसंबर
22 और 23 दिसंबर को शनिवार, रविवार हैं. 24 की छुट्टी आप ले लेते हैं तो 25 को क्रिसमस है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *