तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल पंपों की प्रस्तावित हड़ताल पर जतायी हैरानी

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल पंपों की प्रस्तावित हड़ताल पर जतायी हैरानी

Rate this post

सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल पंपों की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सारी मांगें पूरी की जा चुकी हैं.

सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल पंपों की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सारी मांगें पूरी की जा चुकी हैं. तीनों सार्वजनिक कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के विपणन निदेशकों ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी हर मांगें पूरी की जा चुकी हैं,

पिछले 11 महीने में उनका कमीशन तीन बार बढ़ाया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट ने 13 अक्तूबर को राष्ट्रच्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

बता दें कि उनकी मांगों में बेहतर कमीशन प्रमुख है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *