एनआरआई को पुराने नोट जमा कराने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा: सुषमा स्वराज

एनआरआई को पुराने नोट जमा कराने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा: सुषमा स्वराज

Rate this post

‘ग्लोबल आर्गनाइजेशन फॉर पीपुल्स ऑफ इंडियन ओरिजन’ के एक शिष्टमंडल के साथ बातचीत में विदेश मंत्री ने स्थित स्पष्ट की

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनआरआई या भारतीय मूल के लोगों को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर कर दिए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने का अब कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा.

सुषमा ने पिछले सप्ताह अपनी न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान ‘ग्लोबल आर्गनाइजेशन फॉर पीपुल्स ऑफ इंडियन ओरिजन’ के एक शिष्टमंडल के साथ बातचीत में यह कहा.

यह भी पढ़ें : यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर वार- गिरती GDP में नोटबंदी ने किया आग में घी का काम

इस समूह के बयान में कहा गया है, ‘‘सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार ने भारत की नागरिकता रखने वाले एनआरआई लोगों को अपने पैसे जमा करने की समय सीमा दी थी. बहरहाल, विदेशी नागरिकता वाले प्रवासी भारतीयों के लिए यह विकल्प नहीं था और सरकार दूसरा मौका उपलब्ध नहीं कराएगी.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *