निफ्टी 10650 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स में भी 70 अंकों का उछाल

निफ्टी 10650 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स में भी 70 अंकों का उछाल

Rate this post

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन, दिन के अंत में बाजार ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी की. निफ्टी ने 10,664.6 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया.

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन, दिन के अंत में बाजार ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी की. निफ्टी ने 10,664.6 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया. वहीं, सेंसेक्स भी 34,558.88 तक पहुंचने में कामयाब रहा. हालांकि, शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,612.35 तक फिसल गया था. वहीं, सेंसेक्स भी 34,400.6 तक लुढ़क था. अंत में निफ्टी 10,651.20 पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 34,503.49 के स्तर पर बंद हुआ.

मिडकैप-स्मॉलकैप में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला.

इन शेयरों में दिखी खरीदारी
कारोबार में पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, वीकली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 25,661 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, आज मेटल, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

दिग्गजों से मिला बाजार को सहारा
कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स 1-2.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. हालांकि इंडसइंड बैंक, विप्रो, अंबुजा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और हीरो मोटो 0.7-2.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *