कैंसर और हार्ट के मरीजों के लिए अच्छी खबर, घटाए गए 51 ज़रूरी दवाओं के दाम

कैंसर और हार्ट के मरीजों के लिए अच्छी खबर, घटाए गए 51 ज़रूरी दवाओं के दाम

Rate this post

जिन दवाओं के दाम तय किए गए हैं उनमें कैंसर, दर्द, दिल और त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं.

राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक (एनपीपीए) ने 51 आवश्यक दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किये हैं. इनमें कैंसर, दर्द, दिल और त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं. इन दवाओं के दाम में छह से 53 प्रतिशत तक कम किये गये हैं.

अलग से जारी अधिसूचना में नियामक ने कहा है कि उसने 13 फॉर्मूलेशन के अधिकतम दाम अधिसूचित कर दिये हैं, जबकि 15 अन्य दवाओं के दाम में यह संशोधन किया जा रहा है. एनपीपीए ने कहा कि कहा कि 23 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों को भी अधिसूचित किया गया है.

जिन दवाओं के दामों का अधिकतम मूल्य तय किया गया है उनमें कोलोन या रेक्टल कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ओक्सालिप्लेटिन (इंजेक्शन 100 एमजी), जापानी बुखार के इलाज में काम आने वाली दवा और मीजल्स रूबेला वैक्सीन शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *