2017 में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा, संपत्ति से जुड़ा है मामला

2017 में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा, संपत्ति से जुड़ा है मामला

Rate this post

साल 2017 में भारत के बड़े कारोबारियों में शुमार गौतम अडानी की संपत्ति सबसे तेजी से बढ़ी. अडानी की संपत्ति (नेट वर्थ) में कुल 125 फीसदी का इजाफा हुआ है.

साल 2017 में भारत के बड़े कारोबारियों में शुमार गौतम अडानी की संपत्ति सबसे तेजी से बढ़ी. अडानी की संपत्ति (नेट वर्थ) में कुल 125 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में 80 फीसदी का इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर और अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी की संपत्ति पिछले साल 124.6 फीसदी की गति से बढ़ी और जनवरी 2017 में 4.63 अरब डॉलर के मुकाबले दिसंबर 2017 के अंत में 10.4 अरब डॉलर (करीब 660 अरब रुपए) हो गई.

अदानी के बाद इनका है नंबर
इस मामले में अडानी के बाद डी-मार्ट के मालिक राधाकृष्ण दमानी हैं. उनकी संपत्ति करीब 80 फीसदी उछाल के साथ बढ़ी. मार्च 2017 में उनकी संपत्ति 3.88 अरब डॉलर थी और अब 6.96 अरब डॉलर (करीब 441.30 अरब रुपए) हो चुकी है.

इस मामले में मुकेश अंबानी तीसरे नंबर पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 2017 में 77.53 फीसदी की गति से बढ़ी और 22.70 अरब डॉलर से बढ़कर 40.30 अरब डॉलर (करीब 2536 अरब रुपये) हो गई. दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में इस समय वह 20वें स्थान पर हैं.

इनकी भी संपत्ति बढ़ी
कुमार बिड़ला की संपत्ति में 50.41% का इजाफा हुआ, अजीम प्रेमजी की संपत्ति 46.72% बढ़ी, उदय कोटक की संपत्ति भी 44.87% बढ़ी, विक्रम लाल की संपत्ति में 44.03% का इजाफा हुआ और लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति 36.11% बढ़ी.

दुनिया में नंबर वन पर ये
वैश्विक स्तर पर बात करें तो दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजॉस की संपत्ति पिछले साल 52 फीसदी की गति से बढ़ते हुए 65 अरब डॉलर से 99 अरब डॉलर हो गई. बेजॉस सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर ऐमजॉन के संस्थापक हैं. बिलगेट्स और वॉरेन बफेट की संपत्ति क्रमश: 12 और 17 फीसदी की गति से बढ़ी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *