फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जेनेट येलेन का इस्तीफा, राष्ट्रपति ट्रंप को सौंपा

फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जेनेट येलेन का इस्तीफा, राष्ट्रपति ट्रंप को सौंपा

Rate this post

राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी की जिरोम पॉवेल को उनके पद का हस्तांरण आसानी से हो. ट्रंप ने जेनेट का एक्सटेंशन नहीं बढ़ाते हुए जिरोम पॉवेल की नियुक्ति दो नवंबर को की थी.

फेडरल रिजर्व बैंक की चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनका उाराधिकारी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन का पद नहीं संभाल लेता, वह पद की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी. राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी की जिरोम पॉवेल को उनके पद का हस्तांरण आसानी से हो. ट्रंप ने जेनेट का एक्सटेंशन नहीं बढ़ाते हुए जिरोम पॉवेल की नियुक्ति दो नवंबर को की थी. जेनेट के इस निर्णय से ट्रंप को अपने पहले साल के कार्यकाल में ही फेडरल रिजर्व के सात सदस्यीय बोर्ड में से 5 को भरने का मौका मिलेगा. साथ ही पॉवेल फेडरल रिजर्व के अगले चेयरमैन होंगे. सूत्रों की मानें तो येलेन का कार्यकाल अगले साल फरवरी में खत्म हो सकता है.

बोर्ड से जुड़ी रह सकती हैं जेनेट?
येलेन का फेड चेयरपर्सन के रूप में 4 वर्षीय कार्यकाल अगले साल 3 फरवरी को खत्म होगा. हालांकि, इस्तीफे के बाद भी वह बतौर बोर्ड मेंबर 2024 तक फेडरल रिजर्व से जुड़ी रह सकती हैं. हालांकि, इसकी संभावनाएं कम नजर आती हैं. दरअसल, बोर्ड के सदस्यों में लाएल ब्रेनार्ड इकलौते ऐसे सदस्य होंगे जिनका नामांकन ट्रंप ने नहीं किया होगा. इस प्रकार देश के भविष्य की मौद्रिक नीति पर ट्रंप का व्यापक प्रभाव दिखेगा. पॉवेल की नियुक्ति पर अंतिम मुहर अगले हफ्ते सीनेट बैंकिंग समिति की बैठक में लग सकती है. फेडरल रिजर्व बोर्ड में पॉवेल इकलौते रिपब्लिकन होंगे. वह 2012 से बोर्ड में हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *