नोटबंदी: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DeMoWins, जानिए किसने क्या कहा

नोटबंदी: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DeMoWins, जानिए किसने क्या कहा

Rate this post

खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे अच्छा कदम बताया है. नोटबंदी को एक साल पूरे हो गया, लेकिन इस एक साल में लगातार नई चीजें सामने आती रहीं. नोटबंदी से कई कंपनियों पर ताले लग गए तो कालेधन का भी खुलासा हुआ.

नोटबंदी को बीजेपी ने सफल और ऐतिहासिक करार दिया है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे अच्छा कदम बताया है. नोटबंदी को एक साल पूरे हो गया, लेकिन इस एक साल में लगातार नई चीजें सामने आती रहीं. नोटबंदी से कई कंपनियों पर ताले लग गए तो कालेधन का भी खुलासा हुआ. हालांकि, नोटबंदी को एक साल कल पूरा होगा, लेकिन उससे पहले ही आज ट्विटर पर भी नोटबंदी की सफलता छाई हुई है. ट्विटर पर नरेंद्र मोदी सरकार के कई मंत्री, नेता और अन्य लोगों ने पीएम मोदी के इस फैसले के तारीफ करते हुए #DeMoWins हैशटैग से ट्विट करने शुरू किए. इतने ट्विट पर एक साथ #DeMoWins आने से ये ट्रेंड हो गया. आज के दिन #DeMoWins ट्विटर पर सबसे तेजी से ट्रेंड होने वाला वर्ड रहा.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा ‘नोटबंदी, जीएसटी और शेल कंपनियों पर कार्रवाई, भारत के फाइनेंशियल सिस्टम की सफाई के लिए सरकार के 3 बड़े कदम.

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी #DeMoWins के साथ ट्वीट किया, नोटबंदी को एक बड़ा सफलता बताया.

जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया, नोटबंदी के बहुत सारे फायदे.

राज्यवर्धन राठौर ने लिखा जिन कंपनियों के अकाउंट में 8 नवंबर 2016 तक निगेटिव बैलेंस था. नोटबंदी के बाद उसमें 2484 करोड़ रुपए डाले और निकाले गए. नोटबंदी से ऐसी कंपनियों की पहचान हुई.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से बड़ी मात्रा में कालाधन सामने लाने में मदद मिली.’ उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि उनके इस कदम से आर्थिक शुद्धिकरण का सुखद परिणाम मिला-नोटंबदी से कॉरपोरेट लूट खत्म हुई.

बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नोटबंदी के विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए कहा गया है कि इससे कालाधन के साथ ही कुछ नेताओं की भड़ास भी निकल गई.

इस वीडियो के अंत में नोटबंदी के दिन को पोल खोल डे का नाम भी दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *