टिप्स: हल्के में न लें अपने करियर को, बदलने से पहले दो बार सोचें जरूर...

टिप्स: हल्के में न लें अपने करियर को, बदलने से पहले दो बार सोचें जरूर…

Rate this post

एक सफल करियर चेंज में महीनों भी लग सकते हैं, लेकिन इस वक्त करियर को लेकर दिया गया ये समय आपको आने वाले समय में खुशियां देगा.

अगर आप अपना करियर बदलने के बारे में सोच रहे हैं या फिर अपने करियर से थक चुके हैं या फिर किसी और वजह से परेशान हैं, तो अगला कदम जल्दबाजी में न उठाए. करियर बदलने का नतीजा अच्छा और बुरा दोनों ही हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों के लिए ये उनके जीवन का अहम फैसला साबित हो सकता है. जानिए कौन सी हैं वो गलतियां जिनसे करियर चेंज करते वक्त आपको बना कर रखनी चाहिए दूरी…

प्लानिंग
जब भी आप करियर बदलने जैसा महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला करें तो बिना किसी प्लानिंग के ऐसा करना बड़ी गलती साबित हो सकता है. करियर चेंज करते वक्त एक प्रॉपर प्लान बनाना चाहिए. एक सफल करियर चेंज में महीनों भी लग सकते हैं, लेकिन इस वक्त करियर को लेकर दिया गया ये समय आपको आने वाले समय में खुशियां देगा.

एक बार सोचें जरूर
कई बार लोग अपना करियर सिर्फ इसलिए बदलने के बारे में सोचते लगते हैं कि उन्हें अपने मौजूदा करियर में मजा नहीं आ रहा होता है. लेकिन करियर को लेकर फैसला वास्तविक रूप से सोच कर करना चाहिए न कि भावुक होकर. अगर आपको लगता है कि किसी दूसरी फील्ड में आपको अपना ड्रीम करियर मिलेगा तो बिना सोचे समझे अपना मौजूदा करियर न छोड़ें. क्योंकि कई बार भावुक होकर लिए गए ये फैसले आपके करियर पर बुरा असर डाल सकते हैं.

दबाव
आपका करियर आपके हाथों में होता है इसलिए उसको लेकर फैसला अपने माता-पिता या करीबियों पर न छोड़ें. करियर को लेकर खुद से फैसला करें और दूसरों की बातों में न आएं. अगर आप दूसरों के प्रेशर में आकर अपना करियर बदल लेतें हैं और नई जॉब में फिट नहीं हो पाते हैं, तो खुद सोचिए भविष्य में ये आपको कितना नुकसान पहुंचा सकता है.

प्रोफेशनल्स की सलाह
अगर आपने करियर बदलने का पूरा मन बना लिया है तो बेहतर ये होगा कि एक बार स्विच करने से पहले अपने उस करियर के प्रोफेशनल्स की सलाह जरूर लें, जिसमें आप जाना चाहते हैं. इसके अलावा आप किसी अन्य इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स की भी सहायता ले सकते हैं. जिस तरह जॉब ढूंढने के लिए नेटवर्किंग अहम होती है ठीक उसी तरह करियर चेंजर्स के लिए भी ये बेहद अहम है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *