सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी की कीमतों में भी गिरावट

सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी की कीमतों में भी गिरावट

Rate this post

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 – 200 रुपये घटकर क्रमश: 29,750 रुपये और 29,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया.

घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार (8 दिसंबर) को सोना 200 रुपये गिरकर 29,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने के कारण चांदी तैयार भी 425 रुपये टूटकर 38,000 रुपये के स्तर से नीचे 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि होने की पूरी उम्मीद है.

इसके अलावा अमेरिका में कर सुधारों में प्रगति से डॉलर में तेजी आई और इसके कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुईऔर सोना एकबड़ी साप्ताहिक गिरावट की ओर कदम बढ़ा रहा है. विदेशों में इस कमजोरी के रुख से यहां सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई.

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में गुरुवार (7 दिसंबर) को सोना 1.27 प्रतिशत घटकर 1,247.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.41 प्रतिशत घटकर 15.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बोली जा रही थी. बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण सर्राफा कीमतों पर दवाब बढ़ा है.

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 – 200 रुपये घटकर क्रमश: 29,750 रुपये और 29,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया. विगत दो दिन में इसमें 300 रुपये की गिरावट आई है. हालांकि गिन्नी (आठ ग्राम) 24,400 रुपए पर अपरिवर्तित रही.

सोने की ही तरह चांदी तैयार 425 रुपये घटकर 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम व चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 355 रुपये घटकर 36,980 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गयी. चांदी सिक्का के भाव (लिवाल) 71,000 रुपये और (बिकवाल) 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *