एक साल में 300% तक रिटर्न चाहिए तो यहां लगाएं पैसा, आसान है तरीका

एक साल में 300% तक रिटर्न चाहिए तो यहां लगाएं पैसा, आसान है तरीका

Rate this post

म्‍युचुअल फंड में निवेश करना हमेशा अच्छा होता है. हालांकि, लोग अक्सर इसे शेयर बाजार का हिस्सा मानकर यहां निवेश से कतराते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो ये एक मात्र जरिया है जहां कम समय में बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसे म्युचुअल फंड्स भी हैं जिन्होंने एक साल में ही 300% तक का रिटर्न दिया है. बाजार इन दिनों अपने हाई पर है. ऐसे में बाजार में सीधा निवेश थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है. लेकिन, म्‍युचुअल फंड ऐसी ही स्थिति का विकल्प है. जहां निवेश में कम जोखिम है और निश्चित रिटर्न है. बाजार के जानकारों की मानें तो म्‍युचुअल फंड के मैनेजर्स पहले स्‍टॉक चुनते हैं और फिर धीरे-धीरे अपना निवेश बढ़ाते हैं. इससे उनकी एवरेजिंग होती है, जो बाद में अच्‍छा रिटर्न देती है.

रिसर्च के बाद चुनते हैं स्टॉक्स
फंड मैनेजर्स निवेश से पहले स्‍टॉक पर पूरी रिसर्च करते हैं. बाद में धीर-धीरे उन स्टॉक्स में निवेश करते हैं, जहां रिटर्न की संभावना है. यही कारण है कि कई म्‍युचुअल फंड का रिटर्न अपने बेंचमार्क से अच्‍छा होता है. उनके अनुसार लोगों को शेयर बाजार ट्रैक करके निवेश से बचना चाहिए. कई बार इससे नुकसान हो जाता है. इससे बेहतर है कि म्‍युचुअल फंड में निवेश किया जाए. यहां पर फंड मैनेजर्स निवेशकों के पैसों अच्‍छी तरह से निवेश करते हैं और अच्‍छा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

फंड मैनेजर्स बदलते रहते हैं पोर्टफोलियो
म्‍युचुअल फंड स्‍कीम्‍स में कई सारे स्‍टॉक होते हैं. फंड मैनेजर्स इनको लगातार बदलते रहते हैं. इसीलिए अगर म्‍युचुअल फंड के सफल स्‍टॉक को देखकर निवेश की रणनीति नहीं बनानी चाहिए. क्‍योंकि, हो सकता है कि आप जिस स्‍टॉक को सफल समझ रहे हों, फंड मैनेजर्स उसे बेचकर फायदा लेने की सोच रहे हों. इसीलिए निवेश से पहले स्‍टॉक के बारे में रिसर्च जरूर करें और किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही निवेश करें.

पेट्रोनेट एलएनजी
निवेश अवधि- एक साल
रिटर्न- 300 फीसदी से ज्यादा
म्‍युचुअल फंड ने पिछले एक साल में 14.61 करोड शेयर खरीदे. समय-समय पर होल्डिंग बढ़ाई. इस शेयर में 115 म्‍युचुअल फंड्स का करीब 768 करोड़ रुपए का निवेश था, जो इस साल बढ़कर करीब 4412 करोड़ रुपए का हो गया. म्युचुअल फंड्स की 3 योजनाओं में इसकी होल्डिंग 5 फीसदी से ज्‍यादा है. सबसे ज्‍यादा इस शेयर की होल्डिंग जेएम कोर-11 में 9 फीसदी से ज्‍यादा होल्डिंग है.

दीवान हाउसिंग फाइनेंस
निवेश अवधि- एक साल
रिटर्न- 150 फीसदी
म्‍युचुअल फंड ने एक साल में 1.25 करोड शेयर खरीदे. ये स्‍टॉक भी म्‍युचुअल फंड्स का पसंदीदा शेयर है. इस शेयर में 25 म्‍युचुअल फंड स्‍कीम्‍स का निवेश है. पिछले साल म्‍युचुअल फंड्स का 237 करोड़ रुपए का निवेश था, जो इस साल सितंबर में बढ़कर 1150 करोड़ रुपए हो गया है. म्‍युचुअल फंड की दो योजनाओं में इसकी होल्डिंग 8 फीसदी से ज्‍यादा है.

सिटी यूनियन बैंक
निवेश अवधि- एक साल
रिटर्न- 110 फीसदी
म्‍युचुअल फंड ने एक साल में 4.15 करोड शेयर खरीदे. म्‍युचुअल फंड्स लगातार इस स्टॉक में निवेश बढ़ा रहे हैं. पिछले साल 427 करोड़ रुपए का निवेश जो इस साल बढ़कर 1250 करोड़ रुपए हो गया. इस वक्‍त 47 म्‍युचुअल फंड्स ने इस स्‍टॉक में निवेश किया है. एक्सिस स्‍मॉल कैप फंड में इस स्‍टॉक की हिस्‍सेदारी 7 फीसदी से ज्‍यादा और एलआईसी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस फंड में इसकी हिस्‍सेदारी 6 फीसदी से ज्‍यादा है.

अरविंदो फार्मा
निवेश अवधि- एक साल
रिटर्न- लगभग 100 फीसदी
म्‍युचुअल फंड ने एक साल में 4.33 करोड शेयर खरीदे. फार्मा सेक्‍टर के कई शेयर म्‍युचुअल फंड की पसंद बने हुए हैं, लेकिन एक साल में कई म्युचुअल फंड्स ने इसमें निवेश बढ़ाया है. कुल 105 म्‍युचुअल फंड्स ने इसमें निवेश किया है. एल्‍डलवाइस इक्विटी सेविंग एडवांटेज फंड में इसकी सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी है. इस फंड का इस स्‍टॉक में 7 फीसदी से ज्‍यादा का निवेश है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *