1833 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अब तक हुईं जब्त

1833 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अब तक हुईं जब्त

Rate this post

सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा कि आयकर विभाग बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा और यह काम रुकेगा नहीं.

आय कर विभाग ने बेनामी संपत्तियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत अब तक 1833 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज इसकी जानकारी दी. सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा कि आयकर विभाग बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा और यह काम रुकेगा नहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको यह आश्वासन दे सकता हूं कि यह जांच कभी बंद नहीं होगी. हम इस तरह की संपत्तियों के बारे में हर उपलब्ध स्रोतों से सूचना एसवं आंकड़े जमा कर रहे हैं. इस तरह की और भी संपत्तियों की पहचान की जाएगी तथा उन्हें जब्त किया जाएगा.’’ अक्टूबर तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1833 करोड़ रुपये की 541 संपत्तियां जब्त की गईं. इसके लिए 517 से अधिक नोटिस जारी किए गए थे.

इस तरह के सर्वाधिक 136 मामले अहमदाबाद में हुए. इसके बाद भोपाल में 93 मामले, कर्नाटक और गोवा में 76-76 मामले, चेन्नई में 72 मामले, जयपुर में 62 मामले, मुंबई में 61 मामले और दिल्ली में 55 मामले सामने आए. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एक हालिया चुनावी रैली में भी बेनामी संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई के संकेत दिए थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *