एक अफवाह से 25 प्रतिशत टूटा इस बड़ी कंपनी का शेयर, एमडी ने दी सफाई

एक अफवाह से 25 प्रतिशत टूटा इस बड़ी कंपनी का शेयर, एमडी ने दी सफाई

4/5 - (1 vote)

प्रमुख ज्वेलर कंपनी पीसी ज्वैलर्स (pcj) के शेयर शुक्रवार सुबह 60 प्रतिशत तक नीचे गिर गए. कंपनी के शेयर में भारी गिरावट के बाद एक समय पीसी ज्वैलर्स का मार्केट कैपिटल 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया.

प्रमुख ज्वेलर कंपनी पीसी ज्वैलर्स (pcj) के शेयर शुक्रवार सुबह 60 प्रतिशत तक नीचे गिर गए. कंपनी के शेयर में भारी गिरावट के बाद एक समय पीसी ज्वैलर्स का मार्केट कैपिटल 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया. दरअसल कंपनी के शेयर में यह गिरावट एक अफवाह के कारण आई. इसके बाद पीसी ज्वैलर्स के एमडी बलराम गर्ग ने सफाई दी कि किसी भी प्रमोटर ने शेयर की बिक्री नहीं की है और कंपनी में कोई फंडामेंटल चेंज नहीं हुआ है. बलराम गर्ग के बयान देने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट का दौर थमा और शेयर ने रिकवरी की.

कंपनी का फंडामेंटल मजबूत
उन्होंने मीडिया के सामने आकर किा कि पीसी ज्वैलर्स का फंडामेंटल मजबूत है. गर्ग की इस सफाई के बाद कंपनी के शेयर में रिकवरी आई और गिरावट से उबरकर इसका मूल्य शुक्रवार कारोबार के अंत में 362.50 रुपए पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर में एक दिन में 25.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. गर्ग ने कहा कि हमने अपना एक रुपये का भी शेयर नहीं बेचा है. बलराम गर्ग ने यह भी कि इस तिमाही में हम 15 नए स्टोर खोल रहे हैं.

100 से ज्यादा हो जाएंगे स्टोर
बलराम गर्ग ने यह भी कहा कि आज ही मुंबई में एक नया स्टोर खोल कर हमने 85 के ज्यादा स्टोर का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी क्वार्टर में हमारे स्टोर बढ़कर 100 से ज्यादा हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कि अभी हमें यह जानकारी नहीं कि कौन हमारे शेयर बेच रहा है, रिपोर्ट आने पर इस बारे में जानकारी होगी.

ये उड़ी थी अफवाह
दरअसल, बाजार में अफवाह उड़ी कि कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. फाइनेंशियल सर्विस फर्म वक्रांगी ने 25 जनवरी 2018 को ओपेन मार्केट से 561.71 रुपए की दर से 20 लाख स्टॉक खरीदे थे. इसकी प्राइस 112.3 करोड़ रुपए होती है. इस अफवाह से कारोबार के दौरान पीसी ज्वैलर्स के शेयरों में बिकवाली बढ़ गई और स्टॉक 60 फीसदी तक टूटकर 195.10 रुपए के भाव तक पहुंच गया. गुरुवार को पीसी ज्वैलर का स्टॉक 483.60 रुपए पर बंद हुआ था. इस शेयर ने 19 जनवरी को 587.35 रुपए का हाई किया था. शुक्रवार को यह 362.50 रुपए पर बंद हुआ.

घंटों में डूब गए 11 हजार करोड़
प्रमोटर्स हिस्सेदारी बेचने की अफवाह से स्टॉक्स में आई भारी गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया. 1 फरवरी 2018 को स्टॉक 483.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 19,082.89 करोड़ रुपए था. वहीं शुक्रवार को स्टॉक 60% टूटकर 195.10 रुपए के भाव पर पहुंच गया. इतनी बड़ी गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 11384.23 करोड़ रुपए घटकर 7,698.66 करोड़ रुपए हो गया. हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखी गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *