शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 83 अंक ऊपर, निफ्टी 10342 पर बंद

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 83 अंक ऊपर, निफ्टी 10342 पर बंद

Rate this post

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.82 अंकों की गिरावट के साथ 16,785.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 40.41 अंकों की तेजी के साथ 17,853.48 पर बंद हुआ.

देश के शेयर बाजारों में बुधवार (22 नवंबर) को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 83.20 अंकों की तेजी के साथ 33,561.55 पर और निफ्टी 15.40 अंकों की तेजी के साथ 10,342.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.72 अंकों की तेजी के साथ 33,569.07 पर खुला और 83.20 अंकों या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 33,561.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,654.53 के ऊपरी और 33,465.23 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. अडानी पोर्ट्स (3.27 फीसदी), एचडीएफसी (1.53 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.35 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.12 फीसदी) और मारुति (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एक्सिस बैंक (1.23 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.23 फीसदी), ल्यूपिन (1.15 फीसदी), भारती एयरटेल (0.88 फीसदी) और एनटीपीसी (0.74 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.82 अंकों की गिरावट के साथ 16,785.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 40.41 अंकों की तेजी के साथ 17,853.48 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.9 अंकों की तेजी के साथ 10,350.80 पर खुला और 15.40 अंकों या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,342.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,368.70 के ऊपरी और 10,309.55 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. औद्योगिक (0.47 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.37 फीसदी), वाहन (0.30 फीसदी), वित्त (0.16 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रूप से दूरसंचार (1.15 फीसदी), धातु (0.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.52 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.26 फीसदी) और ऊर्जा (0.19 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,284 शेयरों में तेजी और 1,423 में गिरावट रही, जबकि 159 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *