शेयर बाजार में सुस्त कारोबार, सेंसेक्स 36162 और निफ्टी 11069 पर खुला

शेयर बाजार में सुस्त कारोबार, सेंसेक्स 36162 और निफ्टी 11069 पर खुला

Rate this post

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 102 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 36,241 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में नरमी देखने को मिल रही है. निफ्टी 11,050 तक फिसल गया जबकि सेंसेक्स ने 36,086 तक गोता लगाया. हालांकि दिन के निचले स्तरों से बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. निफ्टी 11,100 के करीब पहुंच गया है जबकि सेंसेक्स 36,200 के पार निकल गया है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 102 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 36,241 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 11,103 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप-स्मॉलकैप में सुस्ती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है.

इन शेयरों ने संभाला
ऑयल एंड गैस, आईटी, फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है. बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,444 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है. हालांकि मेटल शेयरों की जोरदार पिटाई हो रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *